कोरिया : उदयपुर हत्याकांड की आग कोरिया भी पहुंची. राजस्थान के उदयपुर में टेलर मास्टर का काम करने वाले कन्हैया लाल की हत्या (Udaipur Kanhaiyalal Murder Case) के बाद आक्रोश से कोरिया जिला भी नहीं बच पाया (Traders closed in protest against the Udaipur massacre in Koriya) है. इस संबंध में कोरिया में बुलाए गए बंद का शत-प्रतिशत असर देखने को मिला. कोरिया में हिंदूवादी संगठनों और व्यापारी संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े जघन्य हत्या के विरोध में बंद का आह्वान किया था.जिसके बाद कोरिया जिले के सभी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर समर्थन (Udaipur Tailor Murder) मिला.
खुद ही व्यापारियों ने बंद को दिया समर्थन : व्यापारियों और लोगों ने आतंकवाद के विरोध में स्वत: ही अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद रखकर आतंकवाद का विरोध किया. कोरिया में आक्रोशित लोगों का कहना था कि ''इस प्रकार की घटनाएं में शामिल चाहे किसी भी धर्म के लोग हो उनका खुलकर विरोध होना चाहिए. यदि समय रहते सरकारें इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाती है तो आने वाले समय में इसका परिणाम आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को भोगना पड़ सकता है.''