ETV Bharat / state

जनकपुर में धान से भरी 2 ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, बाल बाल बचे मजदूर - mcb news update

एमसीबी के जनकपुर में विभागीय लापरवाही और उदासीनता के कारण आवासपारा स्थित धान उपार्जन केन्द्र जाने वाली सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं. (tractor trolley overturned in Janakpur) इन दिनों धान से भरे हुए वाहनों का लगातार आवागमन इसी सड़क से हो रहा है. सड़क में बने इन्हीं गड्ढों मे फंसकर धान से भरी 2 ट्रैक्टर ट्रॉली मंगलवार को पलट गई. (Janakpur bad road condition) गनीमत तो ये रही की घटना में कोई हताहत नहीं हुई. लेकिन खस्ता सड़क की वजह से किसी बड़ी दुर्घटना के दावत को इंकार नहीं किया जा सकता. इस मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर किसी भी जिम्मेदार का ध्यान ही नहीं जा रहा है. mcb news update

Tractor trolley overturned on road
सड़क में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 5:56 PM IST

एमसीबी: एमसीबी जिले के जनकपुर पुलिस थाना से होते हुए आवासपारा स्थित धान उपार्जन केन्द्र तक जाने वाली सड़क खस्ता हाल हो चुकी है. जिसकी मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है. लेकिन पिछले कई वर्षों से लापरवाही और मरम्मत के अभाव मे सड़क काफी जर्जर हालत में है. इन्ही गड्ढों के कारण धान से भरा हुआ वाहन लगातार पलट रहा है. (tractor trolley overturned in Janakpur) हालांकि अभी तक वाहन के पलटने से किसी की जान नहीं गई है. (Janakpur bad road condition) शायद इसीलिए दुर्घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार सड़क की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दे रहे है. लगता है उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है. mcb news update

किसानों को हो रही है परेशानी: इस जर्जर सड़क पर धान से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप वाहन एवं बारह चक्के के ट्रकों सहित जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों का गुजरना होता है. लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि सड़क की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दे रहे है. किसानों को अपना धान बेचने के लिये इसी जानलेवा सड़क से ही गुजरना पड़ रहा है. अपनी परेशानियों को कई बार जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखने के बाद भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: koriya latest news नाबालिग को भगाकर शादी करवाने वाले गिरफ्तार

अब नींद से जागा विभाग: लगातार वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में जब ईटीवी भारत ने प्रभारी एसडीओ लोक निर्माण विभाग उपसंभाग जनकपुर विनोद कुमार साहू से बात की. तो उन्होंने बताया कि "फिलहाल सड़क के गड्ढों को भरवा दिया जायेगा. वह सड़क स्वीकृत है. जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा."

एमसीबी: एमसीबी जिले के जनकपुर पुलिस थाना से होते हुए आवासपारा स्थित धान उपार्जन केन्द्र तक जाने वाली सड़क खस्ता हाल हो चुकी है. जिसकी मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है. लेकिन पिछले कई वर्षों से लापरवाही और मरम्मत के अभाव मे सड़क काफी जर्जर हालत में है. इन्ही गड्ढों के कारण धान से भरा हुआ वाहन लगातार पलट रहा है. (tractor trolley overturned in Janakpur) हालांकि अभी तक वाहन के पलटने से किसी की जान नहीं गई है. (Janakpur bad road condition) शायद इसीलिए दुर्घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार सड़क की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दे रहे है. लगता है उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है. mcb news update

किसानों को हो रही है परेशानी: इस जर्जर सड़क पर धान से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप वाहन एवं बारह चक्के के ट्रकों सहित जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों का गुजरना होता है. लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि सड़क की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दे रहे है. किसानों को अपना धान बेचने के लिये इसी जानलेवा सड़क से ही गुजरना पड़ रहा है. अपनी परेशानियों को कई बार जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखने के बाद भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: koriya latest news नाबालिग को भगाकर शादी करवाने वाले गिरफ्तार

अब नींद से जागा विभाग: लगातार वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में जब ईटीवी भारत ने प्रभारी एसडीओ लोक निर्माण विभाग उपसंभाग जनकपुर विनोद कुमार साहू से बात की. तो उन्होंने बताया कि "फिलहाल सड़क के गड्ढों को भरवा दिया जायेगा. वह सड़क स्वीकृत है. जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.