एमसीबी: एमसीबी जिले के जनकपुर पुलिस थाना से होते हुए आवासपारा स्थित धान उपार्जन केन्द्र तक जाने वाली सड़क खस्ता हाल हो चुकी है. जिसकी मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है. लेकिन पिछले कई वर्षों से लापरवाही और मरम्मत के अभाव मे सड़क काफी जर्जर हालत में है. इन्ही गड्ढों के कारण धान से भरा हुआ वाहन लगातार पलट रहा है. (tractor trolley overturned in Janakpur) हालांकि अभी तक वाहन के पलटने से किसी की जान नहीं गई है. (Janakpur bad road condition) शायद इसीलिए दुर्घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार सड़क की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दे रहे है. लगता है उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है. mcb news update
किसानों को हो रही है परेशानी: इस जर्जर सड़क पर धान से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप वाहन एवं बारह चक्के के ट्रकों सहित जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों का गुजरना होता है. लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि सड़क की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दे रहे है. किसानों को अपना धान बेचने के लिये इसी जानलेवा सड़क से ही गुजरना पड़ रहा है. अपनी परेशानियों को कई बार जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखने के बाद भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: koriya latest news नाबालिग को भगाकर शादी करवाने वाले गिरफ्तार
अब नींद से जागा विभाग: लगातार वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में जब ईटीवी भारत ने प्रभारी एसडीओ लोक निर्माण विभाग उपसंभाग जनकपुर विनोद कुमार साहू से बात की. तो उन्होंने बताया कि "फिलहाल सड़क के गड्ढों को भरवा दिया जायेगा. वह सड़क स्वीकृत है. जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा."