कोरिया: जिले के जनकपुर ब्लॉक के भगवानपुर में बनास नदी पुल के पास धान से भरा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर में धान से भरी दर्जनों बोरियां सड़क पर गिर गईं
पानी में गिरने से धान हुआ खराब
अक्तवार निवासी किसान चंद्र भूषण पांडे धान को बेचने जनकपुर खरीदी केंद्र ले जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में मवेशी आ गई. जिसे बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. इस दुर्घटना में अच्छी बता यह रही कि इसमें चालक और उसके सहयोगियों को किसी भी तरह की चोट नहीं आई. लेकिन धान की बोरियां सड़क किनारे पानी में गिर गई. जिससे काफी मात्रा में धान भींगकर खराब हो गया.
पढ़ें- हेराफेरी: SDM ने छापा मारा तो हर बोरे से ज्यादा निकला धान, थमाया नोटिस
छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान की खरीदी जारी है. किसान धान बेचने खरीदी केंद्रों में जा रहे हैं. धान की खरीदी छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से 31 जनवरी तक की जाएगी. इस साल सरकार ने 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.