ETV Bharat / state

जब कोरिया में बह गया ट्रैक्टर ! - कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र जनकपुर

कोरिया के जनकपुर में रांपा नदी में अचानक आई बाढ़ में ट्रैक्टर बह गया. हालांकि ट्रैक्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित (Tractor swept away in sudden flood in Koriya )हैं.

Tractor swept away in sudden flood
अचानक आई बाढ़ में बहा ट्रैक्टर
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 9:42 PM IST

कोरिया: कोरिया जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत रांपा नदी में आई अचानक बाढ़ में एक ट्रैक्टर पानी में बह (Tractor swept away in sudden flood in Koriya ) गया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर में सवार ड्राइवर और अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल गये, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी.

ये है पूरा मामला: कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र जनकपुर में भारी बरसात के कारण कई नदी-नाले उफान पर हैं. क्षेत्र की नदियों में बाढ़ से आ गई है. रांपा नदी में पानी कम होने के कारण ट्रैक्टर चालक रमाकांत सिंह म ट्रैक्टर लेकर जनकपुर से सागौन के पेड़ों को वृक्षारोपण के लिये लावाहोरी जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: जब जशपुर में अचानक आई बाढ़ में बह गई जलती चिता

अचानक बढ़ गया जलस्तर: इसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. नदी में पानी के अचानक आई बाढ़ को देखकर सभी लोग कूद कर बाहर निकल गये, लेकिन ट्रैक्टर पानी में बहने लगा और ट्रैक्टर कुछ दूर जाकर रेत में दब गया. पानी ज्यादा होने के कारण ट्रैक्टर को नहीं निकाला जा सका.

कोरिया: कोरिया जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत रांपा नदी में आई अचानक बाढ़ में एक ट्रैक्टर पानी में बह (Tractor swept away in sudden flood in Koriya ) गया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर में सवार ड्राइवर और अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल गये, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी.

ये है पूरा मामला: कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र जनकपुर में भारी बरसात के कारण कई नदी-नाले उफान पर हैं. क्षेत्र की नदियों में बाढ़ से आ गई है. रांपा नदी में पानी कम होने के कारण ट्रैक्टर चालक रमाकांत सिंह म ट्रैक्टर लेकर जनकपुर से सागौन के पेड़ों को वृक्षारोपण के लिये लावाहोरी जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: जब जशपुर में अचानक आई बाढ़ में बह गई जलती चिता

अचानक बढ़ गया जलस्तर: इसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. नदी में पानी के अचानक आई बाढ़ को देखकर सभी लोग कूद कर बाहर निकल गये, लेकिन ट्रैक्टर पानी में बहने लगा और ट्रैक्टर कुछ दूर जाकर रेत में दब गया. पानी ज्यादा होने के कारण ट्रैक्टर को नहीं निकाला जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.