ETV Bharat / state

Tiger panic in Manendragarh: तेंदुए के बाद मनेंद्रगढ़ में अब बाघ की दहशत - गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान

मनेंद्रगढ़ वनमंडल के वन परिक्षेत्र कुंवारपुर में आदमखोर तेंदुए का आतंक खत्म होने के बाद अब इस क्षेत्र में बाघ के देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है. रविवार को ग्राम पंचायत तोजा के आरा पहाड़ के पास कंकाली माता मंदिर के नीचे नगदहा स्टापडेम के पास ग्रामीणों ने बाघ को विचरण करते देखा है. Kankali Mata Temple near Ara Pahad

Tiger panic in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ में अब बाघ की दहशत
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 11:17 AM IST

मनेंद्रगढ़ में बाघ की दहशत

एमसीबी: जिले के अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ वनमंडल परिक्षेत्र कुंवारपुर में ग्रामीणों ने बाघ देखे जाने का दावा किया है. तेंदुए के बाद क्षेत्र के लोगों में अब बाघ की दहशत है. रविवार को ग्राम पंचायत तोजा के आरा पहाड़ के पास कंकाली माता मंदिर के नीचे नगदहा स्टापडेम के पास विचरण कर रहे बाघ का ग्रामीणों ने वीडियों भी बनाया. जानकारी मिलने के बाद गांव वालों में बाघ के हमले का डर बना हुआ है.

तीन लोगों की जान ले चुका है तेंदुआ: हाल ही में भरतपुर विकासखंड के वन परिक्षेत्र कुंवारपुर में तेंदुए के हमले से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि वन विभाग ने तेंदुए के पकड़ लिया है. इससे अभी ग्रामीण उबरे भी नहीं थे कि बाघ की उपस्थिति ने एक बार फिर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है.

Chhattisgarh Weather Update 31 जनवरी के बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड

शोर मचाने पर जंगल का ओर चला गया बाघ: मध्य प्रदेश की सीमा से लगभग 5 किलोमीटर पहले ही बॉर्डर पर बसे ग्राम आरा के नगदहा स्टापडेम के पास रविवार को बाघ जंगलों में विचरण करते दिखा. ग्रामीणों की सतर्कता और शोरगुल करने के कारण बाघ ने रिहायशी क्षेत्र की ओर आने का रुख छोड़ वापस जंगल की ओर चला गया. शहरी क्षेत्रों के पास बाघ को देखे जाने की खबर जंगलों में आग की तरह फैली हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद वन अमले और ग्रामीणों ने मिलकर बाघ को जंगल की ओर भगाया.

राष्ट्रीय उद्यान में हैं कुल 6 बाघ: गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक रंगानाथ रामकृष्ण बताते हैं कि "गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में 5 से 6 टाइगर हैं. कैमरा ट्रैप में लगभग चार टाइगर हैं और बाकी के 2 टाइगर का मूवमेंट आने जाने का रहता है. राज्य सरकार ने इसे टाइगर रिजर्व भी घोषित करने की तैयारी कर रखी है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई आदेश नही आया है. विभाग की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है."

मनेंद्रगढ़ में बाघ की दहशत

एमसीबी: जिले के अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ वनमंडल परिक्षेत्र कुंवारपुर में ग्रामीणों ने बाघ देखे जाने का दावा किया है. तेंदुए के बाद क्षेत्र के लोगों में अब बाघ की दहशत है. रविवार को ग्राम पंचायत तोजा के आरा पहाड़ के पास कंकाली माता मंदिर के नीचे नगदहा स्टापडेम के पास विचरण कर रहे बाघ का ग्रामीणों ने वीडियों भी बनाया. जानकारी मिलने के बाद गांव वालों में बाघ के हमले का डर बना हुआ है.

तीन लोगों की जान ले चुका है तेंदुआ: हाल ही में भरतपुर विकासखंड के वन परिक्षेत्र कुंवारपुर में तेंदुए के हमले से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि वन विभाग ने तेंदुए के पकड़ लिया है. इससे अभी ग्रामीण उबरे भी नहीं थे कि बाघ की उपस्थिति ने एक बार फिर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है.

Chhattisgarh Weather Update 31 जनवरी के बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड

शोर मचाने पर जंगल का ओर चला गया बाघ: मध्य प्रदेश की सीमा से लगभग 5 किलोमीटर पहले ही बॉर्डर पर बसे ग्राम आरा के नगदहा स्टापडेम के पास रविवार को बाघ जंगलों में विचरण करते दिखा. ग्रामीणों की सतर्कता और शोरगुल करने के कारण बाघ ने रिहायशी क्षेत्र की ओर आने का रुख छोड़ वापस जंगल की ओर चला गया. शहरी क्षेत्रों के पास बाघ को देखे जाने की खबर जंगलों में आग की तरह फैली हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद वन अमले और ग्रामीणों ने मिलकर बाघ को जंगल की ओर भगाया.

राष्ट्रीय उद्यान में हैं कुल 6 बाघ: गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक रंगानाथ रामकृष्ण बताते हैं कि "गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में 5 से 6 टाइगर हैं. कैमरा ट्रैप में लगभग चार टाइगर हैं और बाकी के 2 टाइगर का मूवमेंट आने जाने का रहता है. राज्य सरकार ने इसे टाइगर रिजर्व भी घोषित करने की तैयारी कर रखी है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई आदेश नही आया है. विभाग की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.