ETV Bharat / state

MCB News: नल जल योजना के तहत बने गड्ढे में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत

एमसीबी में ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मासूम की जल जीवन मिशन योजना के चेम्बर में गिरने से मौत हो गई. मासूम के परिजन लापरवाह ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

child died after falling in a pit in mcb
गड्ढे में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:58 PM IST

गड्ढे में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत

एमसीबी: जिले के भरतपुर में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाये गये चेम्बर (गड्ढे) में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत हो गई. घटना में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद पूरे शहर की जनता काफी गुस्से में है. भरतपुर के जमथांन में नल जल योजना का कार्य किया जा रहा था, जहां वाल के लिए बनाए गए 5 फिट के गड्ढे में एक 3 साल का मासूम गिर गया. घटना के बाद तत्काल बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ठेकेदार के लापरवाही की बात उठ रही: घटना के बारे में मासूम के परिजनों ने बताया गया की "बच्चा खेल रहा था और स्लैब खुला हुआ था. उसी में गिरने से बच्चे की मौत हो गई. जब तक हमारी नजर वहां पड़ी तब तक देर हो चुकी थी. पानी भरा होने के कारण मासूम को निकालने में देर हुई." वहीं गांव के सरपंच ने कहा की "नल जल योजना में ठेकेदार ने जो जोइन्टर लगाया था. उसको ठेकेदार ने अच्छे से पैक नही किया गया था, जिसके कारण बच्चा उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई."

Mcb News: शहर में अव्यवस्थाओं का अंबार, लोग हो रहे हलाकान
Koriya News : बैकुंठपुर के सुर्मी जंगल में भीषण आग, वनविभाग ने ऐसे पाया काबू
MCB News: कोल इंडिया का न्यूनतम वेतन 43 हजार 677 रुपए, जेबीसीसीआई बैठक में कई बड़े फैसले

अधिकारी ने कही ये बात: ठेकेदार की लापरवाही से हुई मासूम की मौत के बाद जब ईटीवी भारत ने पीएचई विभाग के सहायक उप अभियंता से बात की. उन्होंने कहा की "यह जो घटना घटी है, वह बहुत ही दुखद है. क्योंकि वाल चेम्बर में ढक्कन लगा था और आस पास के घरों में वहीं से पानी जाता है. उनके यहां दो कनेक्शन हैं उसमें पानी जा रहा था. उनको और पानी चाहिए था. वाल के चेंबर में डिस्टर्बेंस किया गया और वाल से छेड़खानी की गई. जिसके कारण यह घटना घटी है." इतना कह कर सहायक अभियंता ने अपना पल्ला झाड़ लिया. अब देखना होगा की मामले में प्रशासन ठेकेदार पर क्या कार्रवाई करता है.

गड्ढे में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत

एमसीबी: जिले के भरतपुर में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाये गये चेम्बर (गड्ढे) में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत हो गई. घटना में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद पूरे शहर की जनता काफी गुस्से में है. भरतपुर के जमथांन में नल जल योजना का कार्य किया जा रहा था, जहां वाल के लिए बनाए गए 5 फिट के गड्ढे में एक 3 साल का मासूम गिर गया. घटना के बाद तत्काल बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ठेकेदार के लापरवाही की बात उठ रही: घटना के बारे में मासूम के परिजनों ने बताया गया की "बच्चा खेल रहा था और स्लैब खुला हुआ था. उसी में गिरने से बच्चे की मौत हो गई. जब तक हमारी नजर वहां पड़ी तब तक देर हो चुकी थी. पानी भरा होने के कारण मासूम को निकालने में देर हुई." वहीं गांव के सरपंच ने कहा की "नल जल योजना में ठेकेदार ने जो जोइन्टर लगाया था. उसको ठेकेदार ने अच्छे से पैक नही किया गया था, जिसके कारण बच्चा उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई."

Mcb News: शहर में अव्यवस्थाओं का अंबार, लोग हो रहे हलाकान
Koriya News : बैकुंठपुर के सुर्मी जंगल में भीषण आग, वनविभाग ने ऐसे पाया काबू
MCB News: कोल इंडिया का न्यूनतम वेतन 43 हजार 677 रुपए, जेबीसीसीआई बैठक में कई बड़े फैसले

अधिकारी ने कही ये बात: ठेकेदार की लापरवाही से हुई मासूम की मौत के बाद जब ईटीवी भारत ने पीएचई विभाग के सहायक उप अभियंता से बात की. उन्होंने कहा की "यह जो घटना घटी है, वह बहुत ही दुखद है. क्योंकि वाल चेम्बर में ढक्कन लगा था और आस पास के घरों में वहीं से पानी जाता है. उनके यहां दो कनेक्शन हैं उसमें पानी जा रहा था. उनको और पानी चाहिए था. वाल के चेंबर में डिस्टर्बेंस किया गया और वाल से छेड़खानी की गई. जिसके कारण यह घटना घटी है." इतना कह कर सहायक अभियंता ने अपना पल्ला झाड़ लिया. अब देखना होगा की मामले में प्रशासन ठेकेदार पर क्या कार्रवाई करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.