ETV Bharat / state

कोरिया में गैस चूल्हा और सिलेंडर चोरी करने वाला चोर पकड़ाया - कोरिया क्राइम न्यूज

कोरिया पुलिस ( Koriya Police) ने गैस चूल्हा और सिलेंडर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. चोर ने सूने मकान से दो गैस सिलेण्डर और एक चूल्हा चोरी कर लिया था. जिला कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Thief arrested with gas stove and cylinder
गैस चूल्हा और सिलेंडर चोरी करने वाला चोर पकड़ाया
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:17 PM IST

कोरिया: सूने घर का फायदा उठाकर गैस चूल्हा और दो सिलेंडर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला झगराखाण्ड थाना अंतर्गत रघुनाथ दफाई लेदरी वार्ड-13 का है. आरोपी ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए घर से गैस चूल्हा और सिलेंडर चोरी कर लिए थे. महिला ने जनाकरी के बाद मामला थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

सूने का फायदा उठाकर चोरी को दिया था अंजाम

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर- 13 लेदरी निवासी महिला कोरोना पाॅजिटिव होने कारण बिलासपुर चली गई थी. एक माह बाद जब वह अपने घर वापस आई तो उसने देखा कि उसके घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है. अंदर बेडरूम का ताला भी टूटा है. इसके साथ ही घर के अंदर रखे दो गैस सिलेंडर और नया गैस चूल्हा गायब था. महिला ने इसकी शिकायत झगराखांड थाने में दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को लेदरी निवासी विजय रजक को गैस सिलेण्डर के साथ देखने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की. आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की है. जब्त गैस और चूल्हे की कीमत 9 हजार रुपए है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

कोरिया में नायब तहसीलदार पर हमला करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

पत्रकारों से अभद्र व्यवहार की कलेक्टर से की गई शिकायत

जनपद पंचायत खड़गवां के कार्यपालन अधिकारी अनिल अग्निहोत्री पर पत्रकार सुनिल शर्मा से दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कलेक्टर सत्यप्रकाश राठौर से मुलाकात की. पत्रकारों ने मामले की शिकायत करते हुए जांच की मांग की. पत्रकारों ने कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल अग्निहोत्री द्वारा मीडिया से बदसलूकी कोई नई बात नहीं है. पहले भी मीडियाकर्मियों के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार कर चुके हैं. कार्यपालन अधिकारी ने पत्रकारों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है. जिसका हम पत्रकार साथी घोर विरोध करते हैं. कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही.

कोरिया: सूने घर का फायदा उठाकर गैस चूल्हा और दो सिलेंडर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला झगराखाण्ड थाना अंतर्गत रघुनाथ दफाई लेदरी वार्ड-13 का है. आरोपी ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए घर से गैस चूल्हा और सिलेंडर चोरी कर लिए थे. महिला ने जनाकरी के बाद मामला थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

सूने का फायदा उठाकर चोरी को दिया था अंजाम

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर- 13 लेदरी निवासी महिला कोरोना पाॅजिटिव होने कारण बिलासपुर चली गई थी. एक माह बाद जब वह अपने घर वापस आई तो उसने देखा कि उसके घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है. अंदर बेडरूम का ताला भी टूटा है. इसके साथ ही घर के अंदर रखे दो गैस सिलेंडर और नया गैस चूल्हा गायब था. महिला ने इसकी शिकायत झगराखांड थाने में दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को लेदरी निवासी विजय रजक को गैस सिलेण्डर के साथ देखने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की. आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की है. जब्त गैस और चूल्हे की कीमत 9 हजार रुपए है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

कोरिया में नायब तहसीलदार पर हमला करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

पत्रकारों से अभद्र व्यवहार की कलेक्टर से की गई शिकायत

जनपद पंचायत खड़गवां के कार्यपालन अधिकारी अनिल अग्निहोत्री पर पत्रकार सुनिल शर्मा से दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कलेक्टर सत्यप्रकाश राठौर से मुलाकात की. पत्रकारों ने मामले की शिकायत करते हुए जांच की मांग की. पत्रकारों ने कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल अग्निहोत्री द्वारा मीडिया से बदसलूकी कोई नई बात नहीं है. पहले भी मीडियाकर्मियों के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार कर चुके हैं. कार्यपालन अधिकारी ने पत्रकारों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है. जिसका हम पत्रकार साथी घोर विरोध करते हैं. कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.