ETV Bharat / state

13 बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े चोर - Koriya sp trilok bansal

कोरिया में मोटरसाइकिल चोरी कर ग्राहक की तलाश कर रहे चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले आरोपी भी पकड़े गए. चोरों के पास से कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद की गई.

कोरिया में बाइक चोर गिरफ्तार
कोरिया में बाइक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 10:05 PM IST

कोरिया: जिले में मोटरसाइकिल चोरी कर ग्राहक की तलाश कर रहे चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले आरोपी भी पकड़े गए. चोरों के पास से कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद की गई. जिसे सूरजपुर और कोरिया जिले के कई क्षेत्रों में ग्राहक को खोज कर कम दामों में भेज दिए थे.

यह भी पढ़ें: Raigarh crime news : सरिया की लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कोरिया जिले में चोरी की घटना को देखते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल सख्त है. उनके निर्देश पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. थाना बैकुंठपुर मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्रहको की तलाश कर रहे थे. जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो अपने अन्य साथियों की जानकारी भी दिया. चोरी की बात को कबूल करते हुए पुलिस को पूरी जानकारी दी. पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए चोरी के 13 बाइक बरामद किया है. चोरी के मोटरसाइकिल को खरीदने वाले ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

बाइक चोरी के पकड़े गए आरोपी नाम

  1. अनिल रवि उर्फ पड़ा पिता पन्ना लाल उम्र 19 साल साकिन मदनेश्वरपुर खुदमपारा
  2. भुवनेश्वर रवि उर्फ मोनू पिता लखना राम उम्र 19 साल साकिन मदनेश्वरपुर खुटनपास
  3. राजेश कुर्र पिता ओमप्रकाश उम्र 19 साल सा० अमहर थाना पटना
  4. अनुराग भगत पिता लक्ष्मण भगत उम्र 24 साल साकिन पटना
  5. अभिषेक कुशवाहा पिता सुग्रीव प्रसाद उम्र 21 साल साकिन अमहर पटना

चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी

  1. राकेश सूर्यवंशी पिता रामनारायण उम्र 29 साल बरडाड बचरा पोडी
  2. मुनेश्वर कुर्रे पिता बोधन कुर्रे उम्र 48 साल साकिन छुरीथाना खडगंवा
  3. भैया लाल पिता मंगल साथ उम्र 40 साल सा हनुमानगढ़
  4. वंशीलाल पिता अहिबरन कुर्रे उम्र 30 साल साकिन तनेरा थाना पसान
  5. अशोक कुमार उम्र बबला पिता हरि लाल उम्र 40 साल साकिन बईरडाडा बचरापोडी
  6. रघुनाथ कुर्रे पिता बिहारी लाल उम्र 40 साल साकिन बईरडाड थाना खडगवा

कोरिया: जिले में मोटरसाइकिल चोरी कर ग्राहक की तलाश कर रहे चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले आरोपी भी पकड़े गए. चोरों के पास से कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद की गई. जिसे सूरजपुर और कोरिया जिले के कई क्षेत्रों में ग्राहक को खोज कर कम दामों में भेज दिए थे.

यह भी पढ़ें: Raigarh crime news : सरिया की लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कोरिया जिले में चोरी की घटना को देखते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल सख्त है. उनके निर्देश पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. थाना बैकुंठपुर मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्रहको की तलाश कर रहे थे. जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो अपने अन्य साथियों की जानकारी भी दिया. चोरी की बात को कबूल करते हुए पुलिस को पूरी जानकारी दी. पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए चोरी के 13 बाइक बरामद किया है. चोरी के मोटरसाइकिल को खरीदने वाले ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

बाइक चोरी के पकड़े गए आरोपी नाम

  1. अनिल रवि उर्फ पड़ा पिता पन्ना लाल उम्र 19 साल साकिन मदनेश्वरपुर खुदमपारा
  2. भुवनेश्वर रवि उर्फ मोनू पिता लखना राम उम्र 19 साल साकिन मदनेश्वरपुर खुटनपास
  3. राजेश कुर्र पिता ओमप्रकाश उम्र 19 साल सा० अमहर थाना पटना
  4. अनुराग भगत पिता लक्ष्मण भगत उम्र 24 साल साकिन पटना
  5. अभिषेक कुशवाहा पिता सुग्रीव प्रसाद उम्र 21 साल साकिन अमहर पटना

चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी

  1. राकेश सूर्यवंशी पिता रामनारायण उम्र 29 साल बरडाड बचरा पोडी
  2. मुनेश्वर कुर्रे पिता बोधन कुर्रे उम्र 48 साल साकिन छुरीथाना खडगंवा
  3. भैया लाल पिता मंगल साथ उम्र 40 साल सा हनुमानगढ़
  4. वंशीलाल पिता अहिबरन कुर्रे उम्र 30 साल साकिन तनेरा थाना पसान
  5. अशोक कुमार उम्र बबला पिता हरि लाल उम्र 40 साल साकिन बईरडाडा बचरापोडी
  6. रघुनाथ कुर्रे पिता बिहारी लाल उम्र 40 साल साकिन बईरडाड थाना खडगवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.