ETV Bharat / state

कोरियाः लॉकडाउन का फायदा उठा स्ट्रीट लाइट गायब कर रहे चोर, गांव में छाया अंधेरा

author img

By

Published : May 14, 2020, 1:14 PM IST

Updated : May 14, 2020, 2:56 PM IST

कोरिया के डोम्हरा ग्राम पंचायत के कई मोहल्लों के लाइट लगातार कुछ दिनों से चोरी हो रहे हैं. वहीं कई सोलर लाइट्स की बैटरियां भी निकाल ली गई है, जिसके कारण पूरे गांव में अंधेरा पसर गया है.

Solar Light theft
सोलर लाइट चोरी का मामला

कोरिया: जनकपुर के डोम्हरा ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट चोरी होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पूरे गांव की सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो गई है. वहीं थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

डोम्हरा ग्राम पंचायत में हो रही सोलर लाइट की चोरी

मामला भरतपुर जनकपुर के ग्राम पंचायत डोम्हरा का है, जहां लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में है, जिससे गांव की गलियां और मोहल्ले सुनसान पड़े हुए हैं. वहीं इसका फायदा उठाते हुए इलाके के चोर सक्रिय हो गए हैं. चोर ग्राम पंचायत डोम्हरा के स्ट्रीट लाइटों पर सेंध मार रहे हैं.

गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कई दिनों से ग्राम पंचायत के कई मोहल्ले के लाइट गायब होते जा रहे हैं. कई सोलर लाइट्स की बैटरियां निकाल ली गई हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सोलर लाइट की बैटरी चोरी होने से मोहल्ले में अंधेरा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कई दिनों से इलाके में चोरी की वारदात हो रही है.

पढ़ें: बिलासपुर: पुलिस ने लाखों की चोरी का सामान किया जब्त, दो गिरफ्तार

वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव का कहना है कि चोर इलाके में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, लेकिन अब तक चोरों का पता नहीं चल पाया है. वहीं सरपंच और सचिव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आज्ञत चोरों की तलाश में जुट गई है.

कोरिया: जनकपुर के डोम्हरा ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट चोरी होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पूरे गांव की सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो गई है. वहीं थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

डोम्हरा ग्राम पंचायत में हो रही सोलर लाइट की चोरी

मामला भरतपुर जनकपुर के ग्राम पंचायत डोम्हरा का है, जहां लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में है, जिससे गांव की गलियां और मोहल्ले सुनसान पड़े हुए हैं. वहीं इसका फायदा उठाते हुए इलाके के चोर सक्रिय हो गए हैं. चोर ग्राम पंचायत डोम्हरा के स्ट्रीट लाइटों पर सेंध मार रहे हैं.

गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कई दिनों से ग्राम पंचायत के कई मोहल्ले के लाइट गायब होते जा रहे हैं. कई सोलर लाइट्स की बैटरियां निकाल ली गई हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सोलर लाइट की बैटरी चोरी होने से मोहल्ले में अंधेरा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कई दिनों से इलाके में चोरी की वारदात हो रही है.

पढ़ें: बिलासपुर: पुलिस ने लाखों की चोरी का सामान किया जब्त, दो गिरफ्तार

वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव का कहना है कि चोर इलाके में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, लेकिन अब तक चोरों का पता नहीं चल पाया है. वहीं सरपंच और सचिव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आज्ञत चोरों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : May 14, 2020, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.