ETV Bharat / state

कोरियाः आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे - कोरिया में दो पक्षों के बीच विवाद

ग्राम पंचायत बिहारपुर स्कूल में पदस्थ शिक्षक और उसके पड़ोस में रह रही महिला के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई.

Battle between two sides in koriya
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:49 PM IST

कोरियाः मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के बिहारपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसकी शिकायत दोनों पक्षों ने थाने में की है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आपसी विवाद को लेकर दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए थे.

आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
आपसी विवाद में मारपीटग्राम पंचायत बिहारपुर स्कूल में पदस्थ शिक्षक और उनके पड़ोस में रह रही महिला के बीच आपसी विवाद हो गया. जिसको लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लाठी-डंडे चलाए. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद दोनों पक्ष शांत हुए. जिसके बाद दोनों पक्षों ने थाने जाकर मामले की जानकारी दी. घायल शिक्षक का कहना है कि सरपंच का पति, निक्की, उमेश, सोनिया बाई और आनंद कमला मेरे घर आकर गाली-गलौज करने लगे. पूछने पर उन्होंने मुझपर डंडे से हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि हमले में उन्हें चोट भी आई है.

-सरपंच और सरपंच पति पर महिला से मारपीट का आरोप

दूसरे पक्ष ने लगाया आरोप
दूसरे पक्ष में महिला का कहना है, कि शिक्षक शराब के नशे में आया और उनकी दुकान के सामने गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने लगा. जिसकी शिकायत उन्होेंने थाने में कराई थी. महिला ने कहा जब वो घर आई तो शिक्षक फिर से झगड़ा करने लगा. इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच झगड़ा हुआ है. लेकिन पंचायत में समझौता कर निपटारा कर दिया गया था. बावजूद इसके दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोरियाः मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के बिहारपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसकी शिकायत दोनों पक्षों ने थाने में की है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आपसी विवाद को लेकर दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए थे.

आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
आपसी विवाद में मारपीटग्राम पंचायत बिहारपुर स्कूल में पदस्थ शिक्षक और उनके पड़ोस में रह रही महिला के बीच आपसी विवाद हो गया. जिसको लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लाठी-डंडे चलाए. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद दोनों पक्ष शांत हुए. जिसके बाद दोनों पक्षों ने थाने जाकर मामले की जानकारी दी. घायल शिक्षक का कहना है कि सरपंच का पति, निक्की, उमेश, सोनिया बाई और आनंद कमला मेरे घर आकर गाली-गलौज करने लगे. पूछने पर उन्होंने मुझपर डंडे से हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि हमले में उन्हें चोट भी आई है.

-सरपंच और सरपंच पति पर महिला से मारपीट का आरोप

दूसरे पक्ष ने लगाया आरोप
दूसरे पक्ष में महिला का कहना है, कि शिक्षक शराब के नशे में आया और उनकी दुकान के सामने गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने लगा. जिसकी शिकायत उन्होेंने थाने में कराई थी. महिला ने कहा जब वो घर आई तो शिक्षक फिर से झगड़ा करने लगा. इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच झगड़ा हुआ है. लेकिन पंचायत में समझौता कर निपटारा कर दिया गया था. बावजूद इसके दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.