कोरियाः मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के बिहारपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसकी शिकायत दोनों पक्षों ने थाने में की है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आपसी विवाद को लेकर दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए थे.
-सरपंच और सरपंच पति पर महिला से मारपीट का आरोप
दूसरे पक्ष ने लगाया आरोप
दूसरे पक्ष में महिला का कहना है, कि शिक्षक शराब के नशे में आया और उनकी दुकान के सामने गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने लगा. जिसकी शिकायत उन्होेंने थाने में कराई थी. महिला ने कहा जब वो घर आई तो शिक्षक फिर से झगड़ा करने लगा. इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच झगड़ा हुआ है. लेकिन पंचायत में समझौता कर निपटारा कर दिया गया था. बावजूद इसके दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.