ETV Bharat / state

अमरूद के लालच में कुएं में गिरा भालू - छत्तीसगढ़ न्यूज

कोरिया वन परिक्षेत्र में अमरूद का लालच एक भालू को भारी पड़ गया. अमरूद खाने के लालच में भालू कुएं में गिर गया. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर भालू को कुएं से निकाला.

The bear fell into the well in the greed of guava in koriya
जाम के चक्कर में कुएं में गिरा भालू
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 2:04 PM IST

कोरिया: वन परिक्षेत्र कुवारपुर के घटई में अमरूद खाने के लालच में एक भालू जंगल से गांव पहुंच गया. अमरूद के चक्कर में भालू पास के कुएं में गिर गया. ग्रामीणों ने भालू के कुएं में गिरने की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और भालू को कुएं से बाहर निकाला.

The bear fell into the well in the greed of guava in koriya
वन विभाग ने बाहर निकाला

कुवारपुर के ग्राम घटई के बंधवापारा निवासी मुन्ना मौर्य के घर के पास लगे अमरूद के पेड़ पर लगे अमरूद को खाने के लिए भालू जंगल से गांव में एक सप्ताह से रोजाना आता रहा है. बीती रात भी भालू जंगल से अमरूद को खाने के लिए गांव पहुंचा लेकिन खरपतवार से ढंके संकरे कुएं में गिर गया.

The bear fell into the well in the greed of guava in koriya
कुएं में भालू

देखें, आतंकी भालू की गांव में Night race, दहशत के साये में ग्रामीण

भालू के कुएं में गिरने की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी कुंवारपुर आर एस गुप्ता, बीटगार्ड और डिप्टी रेंजर मौके पर पहुंचे और भालू को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

The bear fell into the well in the greed of guava in koriya
कुएं में गिरा भालू

कोरिया जिले के गांवों में भालू के घुसने की बात नई नहीं है. यहां आए दिन भालू गांव में घुसकर आतंक मचाते रहते हैं. लेकिन इस बार खुद ही शिकार हो गया. अमरूद की सुगंध से भालू इतना उतावला हो गया है कि पेड़ से अमरूद तोड़कर खाने के चक्कर में कुएं में गिर गया.

कोरिया: वन परिक्षेत्र कुवारपुर के घटई में अमरूद खाने के लालच में एक भालू जंगल से गांव पहुंच गया. अमरूद के चक्कर में भालू पास के कुएं में गिर गया. ग्रामीणों ने भालू के कुएं में गिरने की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और भालू को कुएं से बाहर निकाला.

The bear fell into the well in the greed of guava in koriya
वन विभाग ने बाहर निकाला

कुवारपुर के ग्राम घटई के बंधवापारा निवासी मुन्ना मौर्य के घर के पास लगे अमरूद के पेड़ पर लगे अमरूद को खाने के लिए भालू जंगल से गांव में एक सप्ताह से रोजाना आता रहा है. बीती रात भी भालू जंगल से अमरूद को खाने के लिए गांव पहुंचा लेकिन खरपतवार से ढंके संकरे कुएं में गिर गया.

The bear fell into the well in the greed of guava in koriya
कुएं में भालू

देखें, आतंकी भालू की गांव में Night race, दहशत के साये में ग्रामीण

भालू के कुएं में गिरने की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी कुंवारपुर आर एस गुप्ता, बीटगार्ड और डिप्टी रेंजर मौके पर पहुंचे और भालू को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

The bear fell into the well in the greed of guava in koriya
कुएं में गिरा भालू

कोरिया जिले के गांवों में भालू के घुसने की बात नई नहीं है. यहां आए दिन भालू गांव में घुसकर आतंक मचाते रहते हैं. लेकिन इस बार खुद ही शिकार हो गया. अमरूद की सुगंध से भालू इतना उतावला हो गया है कि पेड़ से अमरूद तोड़कर खाने के चक्कर में कुएं में गिर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.