ETV Bharat / state

कोरिया में मादा भालू के काटने से वन सुरक्षा कर्मी घायल - Forest security personnel injured due to bear bite

कोरिया जिला के वन परिक्षेत्र (Jungle area) कुंवारपुर जनकपुर के कैलाश मंदिर के पास एक मादा भालू ने कर्मचारी पर हमला (Bear attacked employee) बोल दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. बताया गया है कि वन सुरक्षा श्रमिक (forest protection worker) बुधराम पिता तेजभान वनों की सुरक्षा के लिए घूम रहा था. तभी अचानक उस पर एक मादा भालू ने आक्रमण बोल दिया (female bear attacked).

Forest guards injured by female bear bite
मादा भालू के काटने से वन सुरक्षा कर्मी घायल
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 3:31 PM IST

कोरियाः जिला के वन परिक्षेत्र कुंवारपुर जनकपुर के कैलाश मंदिर के पास एक मादा भालू ने कर्मचारी पर हमला बोल दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. बताया गया है कि वन सुरक्षा श्रमिक बुधराम पिता तेजभान वनों की सुरक्षा के लिए घूम रहा था. तभी अचानक उस पर एक मादा भालू ने आक्रमण बोल दिया.

जख्मी वन सुरक्षा श्रमिक को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया (taken to community health center for treatment) गया. जहां उसका इलाज किया गया.

अब सब इंजीनियर की सकुशल रिहाई को लेकर उरांव समाज ने की नक्सलियों से मार्मिक अपील

बस्तियों की ओर बढ़े भालूओं के कदम

घटना की सूचना मिलने पर वन रक्षक पतवाही कमला प्रसाद तिवारी ने तत्कालीन सहायता राशि एक हजार रुपये दी. वन विभाग में रिहायशी इलाकों में लगातार भालुओं की सक्रियता को देखते हुए ग्रामीणों को सावधान रहने तथा जंगल में बिना काम अकेले न जाने की भी अपील की गई है. इस समय जंगली भालू लगातार खाने की तलाश में जंगल तथा रिहायशी इलाकों में सक्रिय (active in residential areas) हैं.

कोरियाः जिला के वन परिक्षेत्र कुंवारपुर जनकपुर के कैलाश मंदिर के पास एक मादा भालू ने कर्मचारी पर हमला बोल दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. बताया गया है कि वन सुरक्षा श्रमिक बुधराम पिता तेजभान वनों की सुरक्षा के लिए घूम रहा था. तभी अचानक उस पर एक मादा भालू ने आक्रमण बोल दिया.

जख्मी वन सुरक्षा श्रमिक को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया (taken to community health center for treatment) गया. जहां उसका इलाज किया गया.

अब सब इंजीनियर की सकुशल रिहाई को लेकर उरांव समाज ने की नक्सलियों से मार्मिक अपील

बस्तियों की ओर बढ़े भालूओं के कदम

घटना की सूचना मिलने पर वन रक्षक पतवाही कमला प्रसाद तिवारी ने तत्कालीन सहायता राशि एक हजार रुपये दी. वन विभाग में रिहायशी इलाकों में लगातार भालुओं की सक्रियता को देखते हुए ग्रामीणों को सावधान रहने तथा जंगल में बिना काम अकेले न जाने की भी अपील की गई है. इस समय जंगली भालू लगातार खाने की तलाश में जंगल तथा रिहायशी इलाकों में सक्रिय (active in residential areas) हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.