कोरिया: भरतपुर के रेद गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 भैंसों की मौत हो गई. जबकि 7 भैंस घायल हो गए हैं. वहीं चरवाहा बुरी तरह से झुलस गया है, जिसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: आकाशीय बिजली की चपेट में आए 9 लोग, एक ही हालत नाजुक
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत रेद गांव निवासी फूलचंद सुबह घर के पास अपने भैंसों को चराने के लिए खेत गया था. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में आने से उसके 10 भैंसों की मौत हो गई. वहीं 7 भैंस घायल हो गए हैं. जबकि फूलचंद भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया है.
जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत, युवती को ग्रामीणों ने गोबर के गड्ढे में गाड़ा
विधायक गुलाब कमरो ने मुआवजे के लिए दिए निर्देश
मामले की जानकारी जब क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो को हुई, तो उन्होंने उचित मुआवजे के लिए स्थानीय प्रशासन को तत्काल निर्देश दिए हैं. साथ ही अपने प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह को भेजकर गंभीर रूप से झुलसे फूलचंद के स्वास्थ्य का जायजा लिया. इसके अलावा इलाज के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है.