कोरिया: जिले के मनेंद्रगढ़ और इसके आस-पास के ग्रामीण अंचलों के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे जिलों का रुख करना पड़ रहा है, वहीं कुछ ऐसे छात्र भी हैं जिन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है. शहर का एक मात्र विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में पर्याप्त शिक्षक हैं. लिहाजा एमएससी में केवल ही विषय पढ़ाया जा रहा है.
यहां पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि, यहां सालों से सिर्फ केमेस्ट्री में एमएससी कराई जा रही है. जो लोग आगे की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जा सकते उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ती है.
पढ़ें :कोरिया : धूल ने बढ़ाई परेशानी, लोग हो रहे हैं बीमार
छात्र अन्य विषयों में भी अध्ययन करना चाहते हैं. वह इसकी मांग कर रहे हैं. मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पढ़ाने के लिए महाविद्यालय में प्रोफेसर्स नहीं के होने कारण यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई दिन-ब-दिन प्रभावित हो रही है. लेकिन प्राचार्य आनंदा गुप्ता इसे प्रशासनिक व्यवस्था बता रही हैं. कॉलेज के ज्यादातर टीचर गेस्ट के रूप में सेवा दे रहे हैं.