ETV Bharat / state

JCCJ के बीजेपी को समर्थन पर बोले सीएम बघेल- इनकी साठगांठ सब जानते हैं

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 4:56 PM IST

मरवाही उपचुनाव में जेसीसीजे ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को अपना समर्थन दिया है. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने कहा कि 'इनकी सांठगांठ को सब जानते थे. यह गठजोड़ पुराना है'

statement of CM Bhupesh baghel
सीएम भूपेश बघेल

कोरिया: मरवाही चुनाव के बीच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिन के कोरिया दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जेसीसीजे के बीजेपी को समर्थन देने पर प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा कि इनकी सांठगांठ को सब जानते थे. जोगी परिवार और बीजेपी का गठजोड़ कई सालों से चल रहा था. यह गठजोड़ पुराना है, लेकिन पहली बार सबके सामने आया है. पहली बार दोनों पार्टी ने खुलकर इस बात को स्वीकार किया है.

JCCJ के बीजेपी को समर्थन पर सीएम भूपेश बघेल का बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार बल्लवभाई पटेल की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए ठान लिया है. जनता ने जिनको जिताया था वो सौदा करके बिक गए. मध्यप्रदेश में अब लड़ाई शिवराज सिंह चौहान और आम जनता के बीच में है. बिहार विधानसभा चुनाव पर सीएम बघेल ने कहा कि वहां हमारा गठबंधन आगे बढ़ रहा है.

पढ़ें-JCCJ का BJP को समर्थन: अमित जोगी ने कहा, 'पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं, एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस को सबक सिखाना'

मरवाही उपचुनाव का मुकाबला एक बार फिर रोचक हो गया है. चुनाव मैदान से बाहर होने के बाद अमित जोगी ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा ऐलान किया है. अमित जोगी ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद चुनाव को लेकर समीकरण बदल सकते हैं.

जोगी कांग्रेस का बीजेपी को समर्थन

शुक्रवार को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और जेसीसी(जे) विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह के मुलाकात के बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि अमित जोगी बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन दे सकते हैं. उसपर मुहर लग गई है. पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि वैचारिक रूप से राष्ट्रीय पार्टी और क्षेत्रीय दल के बीच स्थाई गठबंधन संभव नहीं है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है.

कोरिया: मरवाही चुनाव के बीच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिन के कोरिया दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जेसीसीजे के बीजेपी को समर्थन देने पर प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा कि इनकी सांठगांठ को सब जानते थे. जोगी परिवार और बीजेपी का गठजोड़ कई सालों से चल रहा था. यह गठजोड़ पुराना है, लेकिन पहली बार सबके सामने आया है. पहली बार दोनों पार्टी ने खुलकर इस बात को स्वीकार किया है.

JCCJ के बीजेपी को समर्थन पर सीएम भूपेश बघेल का बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार बल्लवभाई पटेल की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए ठान लिया है. जनता ने जिनको जिताया था वो सौदा करके बिक गए. मध्यप्रदेश में अब लड़ाई शिवराज सिंह चौहान और आम जनता के बीच में है. बिहार विधानसभा चुनाव पर सीएम बघेल ने कहा कि वहां हमारा गठबंधन आगे बढ़ रहा है.

पढ़ें-JCCJ का BJP को समर्थन: अमित जोगी ने कहा, 'पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं, एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस को सबक सिखाना'

मरवाही उपचुनाव का मुकाबला एक बार फिर रोचक हो गया है. चुनाव मैदान से बाहर होने के बाद अमित जोगी ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा ऐलान किया है. अमित जोगी ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद चुनाव को लेकर समीकरण बदल सकते हैं.

जोगी कांग्रेस का बीजेपी को समर्थन

शुक्रवार को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और जेसीसी(जे) विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह के मुलाकात के बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि अमित जोगी बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन दे सकते हैं. उसपर मुहर लग गई है. पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि वैचारिक रूप से राष्ट्रीय पार्टी और क्षेत्रीय दल के बीच स्थाई गठबंधन संभव नहीं है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.