कोरिया: कोरोना महामारी (Corona Epidemic Period) ने लोगों को घरों में कैद करके रख दिया है. कोरोना संक्रमण चेन (Corona Transition Chain) तोड़ने के लिए जिले में एक महीने से लॉकडाउन है. गरीबों-जरूरतमंदों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में कोरिया में श्री गंगा स्व सहायता समूह की अनोखी पहल देखने को मिल रही है. समूह चिरमिरी क्षेत्र के गरीब बस्तियों में और गरीब मजदूरों के बीच में सूखा राशन और सब्जियों का वितरण रविवार को किया.
महासमुंद के निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीज, CMHO कर रहे इंकार
गरीबों-जरूरतमंदों को पहुंचाई जा रही है मदद
श्री गंगा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि कोरोना में सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने और खाने वालों को हो रही है. काम ठप होने से उनके सामने खाने की समस्या हो गई है. ऐसे गरीब और असहाय लोगों की मदद करने की एक छोटी सी पहल हमने की है. समूह के सदस्य सूखा राशन और सब्जियां गरीबों को बांट रहे हैं. हम गरीब और जरूरतमंदों को अपना नंबर भी दे रहे हैं, जिससे किसी प्रकार की समस्या होने पर कॉल कर सकते हैं. आपदा के इस समय में हम सभी लोगों को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए.
राजनांदगांव में नगर निगम जरूरतमंद परिवारों को पहुंचा रहा राशन
बेमेतरा में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे समाजसेवी
बेमेतरा में लॉकडाउन में कोई भी भूखा ना सोए, इसकी चिंता अब कई सामजिक संगठनों को सताने लगी है. जिसको देखते हुए विभिन्न वर्ग के सामाजसेवी दिन-रात भोजन और अन्य जरूरत की सामग्री बांटने में जुटे हुए हैं. जरूरतमंद गरीब परिवार को अनाज सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी सामानों को बांट रहे हैं. बेमेतरा में भाजपा कार्यकर्ता नगर क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन वितरण कर रहे हैं.