कोरिया : सारे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के बेरोजगारी भत्ता ना मिलने के विरोध में युवा मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश आवाहन पर एसडीएम कार्यालय का घेराव (Siege of SDM office in Koriya) हुआ. युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एवं सारे मोर्चा के संयुक्त टीम ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. जिसमें भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व मंत्री प्रदेश के नेता मौजूद (BJYM protests in Koriya) रहे. आपको बता दें भाजपाइयों का कहना है कि ''भूपेश सरकार जिस ने वादा किया था कि जब यह सरकार में आएंगे तब बेरोजगारों को 2500 बेरोजगारी भत्ता देंगे पर आज दिनांक तक एक बेरोजगार को भी 1 रुपया बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है. विरोध में आज पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा अपना अपना प्रदर्शन कर रही है.''
जानिए भाजयुमो ने क्यों किया एसडीएम दफ्तर का घेराव ? - BJYM protests in Koriya
बैकुंठपुर में भाजयुमो ने बेरोजगारी को लेकर एसडीएम दफ्तर का घेराव (Siege of SDM office in Koriya) किया.
कोरिया : सारे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के बेरोजगारी भत्ता ना मिलने के विरोध में युवा मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश आवाहन पर एसडीएम कार्यालय का घेराव (Siege of SDM office in Koriya) हुआ. युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एवं सारे मोर्चा के संयुक्त टीम ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. जिसमें भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व मंत्री प्रदेश के नेता मौजूद (BJYM protests in Koriya) रहे. आपको बता दें भाजपाइयों का कहना है कि ''भूपेश सरकार जिस ने वादा किया था कि जब यह सरकार में आएंगे तब बेरोजगारों को 2500 बेरोजगारी भत्ता देंगे पर आज दिनांक तक एक बेरोजगार को भी 1 रुपया बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है. विरोध में आज पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा अपना अपना प्रदर्शन कर रही है.''