कोरियाः छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (chhattisgarh urban body election 2021) को लेकर गहमागहमी तेज हो चुकी है. शिवपुर चरचा नगर पालिका परिषद (Shivpur Charcha Municipal Council) में संभावित उम्मीदवरों ने अभी से लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. अभी तक चुनावी अखाड़ा में उतरने के लिए कई चेहरे सामने आ रहे हैं. लेकिन लोग भी उनके सामने अपनी पत्ता खोलने के लिए तैयार नहीं हैं.
2009 में नगरपालिका की स्थापना
कोरिया जिले में शिवपुर चरचा 2003 में अस्तित्व में आया. इसके अध्यक्ष राजेश सिंह बने. इसके बाद नया परिसीमन हुआ. फिर 22 दिसम्बर 2009 को नगरपालिका अस्तित्व में आया. राजेश सिंह को परिषद का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया.
पिछले चुनाव में कांग्रेस से अजीत लकड़ा ने बाजी मारी और 21 जनवरी 2016 से 30 जनवरी 2021 तक अध्यक्ष रहे. कोविड के कारण चुनाव नहीं हो पाया. इसकी वजह से श्याम सुंदर दुबे (एसडीएम) अध्यक्ष के प्रभार में हैं.
Chhattisgarh municipal elections 2021: खैरागढ़ नगर पालिका में बीजेपी का दबदबा, इस बार बिगड़ सकते हैं राजनीतिक समीकरण
नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा में निकाय चुनाव के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर-चरचा सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे.
एक नजर में
- मतदाताओं की कुल संख्या 12 हजार 235
- महिला वोटरों की कुल संख्या 5 हजार 962
- पुरुष वोटरों की कुल संख्या 6 हजार 373
- वार्डों की कुल संख्या-15
- निकाय चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्र-19