कोरिया: जिले में 15 अगस्त को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. मृत महिला के पति रामभजन ने झगराखांड पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. रामभजन का आरोप है कि पुलिस पूरे केस में लीपापोती करने में जुटी हुई है.
पुलिस पर लीपापोती का आरोप
दरअसल पूरा मामला 15 अगस्त 2019 का है. रामभजन ने बताया कि 15 अगस्त के दिन जब वे अपने नाती और नातन को लेने स्कूल गए थे. तो उस वक्त उनके बेटे और बहू ने उनकी पत्नी को लाठी डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया. और बाद में पूछने पर बताया कि मां चक्कर खाकर जमीन पर गिर गई. डॉक्टर को दिखाने पर उसने उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया.
रामभजन ने बताया कि पीएम की रिपोर्ट में डंडे की पिटाई से मौत की बात सामने आई है. रामभजन ने कहा कि पुलिस ने उनके बेटे और बहू को ही गवाह बना दिया. उन्होंने इस मामले में आला अधिकारियों से इंसाफ की मांग की है.
अधिकारी कह रहे जांच की बात
जब इस मामले में जांच अधिकारी से बात की तो उनका कहना था कि पीड़ित ने शिकायत की है. और इस मामले में जांच की जा रही है.