कोरिया: जिले में सभी रेतघाटों (Sand Ghats) को आगामी 15 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है. प्रतिबंध के बावजूद की अवैध रेख खनन (Illegal Sand Mining) जारी है. इस कड़ी में राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम ने मनेंद्रगढ़ के लालपुर नदी में अवैध रेत उत्खनन (Illegal Sand Mining In Lalpur River) को लेकर औचक छापेमारी की. इस दौरान नदी में फंसे पांच ट्रैक्टरों को जब्त कर मनेंद्रगढ़ पुलिस चौकी (Manendragarh Police Outpost) को सुपुर्द कर दिया.
छत्तीसगढ़ के 10 सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर, जानिये किसको मिली कहां की कमान
रेत माफिया हरकतों से नहीं आ रहे बाज
दरअसल कोरिया में रेतघाटों पर प्रतिबंध के बाद भी रेत माफिया (Sand Mafia) अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. शिकायत पर राजस्व विभाग के तहसीलदार बजरंग साहू (Tehsildar Bajrang Sahu) ने नदी में अवैध खनन को लेकर छापेमारी की. पुलिस को आते देख मौके से लोग भाग गए, लेकिन नदी में फंसे पांच ट्रैक्टरों पर जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. उसके बाद स्थानीय मनेंद्रगढ़ चौकी को सुपुर्द कर दिया.
अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त
अवैध खनन को लेकर कोरिया प्रशासन सख्त है. यह रेतघाटों को आगामी 15 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है. इस एवज में राजस्व विभाग की टीम औचक छापेमारी की. रेत माफिया के खिलाफ खनिज अधिनियम (Mineral Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसमें पुलिस टीम का भी सहयोग रहा. एक साथ इतनी अधिक तादाद में रेत का अवैध खनन करते वाहनों का जब्त होना खनिज का खासी तादात में चोरी को दर्शाता है.