ETV Bharat / state

कोरिया: सचिव संघ ने निकाली सांकेतिक रैली, SDM को सौंपा CM के नाम ज्ञापन

कोरिया के भरतपुर में सचिव संघ ने संविलियन किए जाने की मांग को लेकर सांकेतिक रैली निकाली. 26 दिसंबर को काम बंद-कलम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे.

secretary-union-holds-rally-to-demand-regularization-in-koriya
सचिव संघ ने निकाली सांकेतिक रैली
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:44 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव संघ ने संविलियन किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. भरतपुर में भी सचिव संघ ने सांकेतिक रैली निकाली. संचिव संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. 26 दिसंबर को काम बंद-कलम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे.

सचिव संघ ने निकाली सांकेतिक रैली

पढ़ें: पंचायत सचिव संघ का जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल

सचिव संघ ने सदस्यों ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्राम पंचायतों में पदस्थ और कार्यरत सचिवों का परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष पूर्ण हो गया है. उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन नहीं किया गया है. इसी के तहत रायपुर में 14 दिसंबर को पंचायत सचिव संघ की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.

Secretary union holds rally to demand regularization in koriya
सचिव संघ ने निकाली सांकेतिक रैली

सचिव संघ ने सांकेतिक रैली निकाली

सचिव संघ ने 65 विधायकों का समर्थन पत्र सहित गुरूवार 24 दिसंबर को सांकेतिक रैली निकाली. सचिव संघ के सदस्यों ने कहा कि 26 दिसंबर को काम बंद-कलम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे. 24 दिसंबर को भरतपुर के जनपद पंचायत में धरना प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कई सचिव सदस्य रहे मौजूद

इस दौरान सचिव संघ भरतपुर के अध्यक्ष वैदेहीशरण तिवारी, सचिव सुरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष हरीशचन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष ललुआ सिंह, लालमनी रावर्शी, सुधाशंकर त्रिपाठी, बैजनाथ नापित, प्रभाकर सिंह, श्यामदीन गुप्ता समेत जनपद स्तरीय समस्त पंचायत सचिव उपस्थित थे.

कोरिया: छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव संघ ने संविलियन किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. भरतपुर में भी सचिव संघ ने सांकेतिक रैली निकाली. संचिव संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. 26 दिसंबर को काम बंद-कलम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे.

सचिव संघ ने निकाली सांकेतिक रैली

पढ़ें: पंचायत सचिव संघ का जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल

सचिव संघ ने सदस्यों ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्राम पंचायतों में पदस्थ और कार्यरत सचिवों का परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष पूर्ण हो गया है. उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन नहीं किया गया है. इसी के तहत रायपुर में 14 दिसंबर को पंचायत सचिव संघ की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.

Secretary union holds rally to demand regularization in koriya
सचिव संघ ने निकाली सांकेतिक रैली

सचिव संघ ने सांकेतिक रैली निकाली

सचिव संघ ने 65 विधायकों का समर्थन पत्र सहित गुरूवार 24 दिसंबर को सांकेतिक रैली निकाली. सचिव संघ के सदस्यों ने कहा कि 26 दिसंबर को काम बंद-कलम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे. 24 दिसंबर को भरतपुर के जनपद पंचायत में धरना प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कई सचिव सदस्य रहे मौजूद

इस दौरान सचिव संघ भरतपुर के अध्यक्ष वैदेहीशरण तिवारी, सचिव सुरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष हरीशचन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष ललुआ सिंह, लालमनी रावर्शी, सुधाशंकर त्रिपाठी, बैजनाथ नापित, प्रभाकर सिंह, श्यामदीन गुप्ता समेत जनपद स्तरीय समस्त पंचायत सचिव उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.