कोरिया: छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव संघ ने संविलियन किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. भरतपुर में भी सचिव संघ ने सांकेतिक रैली निकाली. संचिव संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. 26 दिसंबर को काम बंद-कलम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे.
पढ़ें: पंचायत सचिव संघ का जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल
सचिव संघ ने सदस्यों ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्राम पंचायतों में पदस्थ और कार्यरत सचिवों का परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष पूर्ण हो गया है. उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन नहीं किया गया है. इसी के तहत रायपुर में 14 दिसंबर को पंचायत सचिव संघ की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.
सचिव संघ ने सांकेतिक रैली निकाली
सचिव संघ ने 65 विधायकों का समर्थन पत्र सहित गुरूवार 24 दिसंबर को सांकेतिक रैली निकाली. सचिव संघ के सदस्यों ने कहा कि 26 दिसंबर को काम बंद-कलम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे. 24 दिसंबर को भरतपुर के जनपद पंचायत में धरना प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कई सचिव सदस्य रहे मौजूद
इस दौरान सचिव संघ भरतपुर के अध्यक्ष वैदेहीशरण तिवारी, सचिव सुरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष हरीशचन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष ललुआ सिंह, लालमनी रावर्शी, सुधाशंकर त्रिपाठी, बैजनाथ नापित, प्रभाकर सिंह, श्यामदीन गुप्ता समेत जनपद स्तरीय समस्त पंचायत सचिव उपस्थित थे.