कोरिया: जब अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने लगे और यह कहे कि मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दूंगा मुझे कुछ मालूम नहीं है, तो मैं कैसे जवाब दे दूं. आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि जब अफसरों को जानकारी ही नहीं है, तो फिर विभाग काम कैसे करता होगा.
एसडीओ ने साफ किया मना
मामला वन मंडल देवगढ़ रेंज सोनहत ब्लॉक का है जहां पर वर्ष 2011-12 में लाखों रुपए की लागत से बांस प्लांटेशन का कार्य कराया गया था जो कि विभाग की अनदेखी और फंड की कमी से खत्म होने की कगार पर है . जब इस संबंध में मीडिया ने विभाग के एसडीओ एसएन ओझा से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
साहब ने तो यहां तक कह दिया, आप जो करना चाहें कर सकते हैं . इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब अधिकारी सवालों से बचते नजर आ रहे हों, तो भला विभाग कैसे काम कर रहा होगा.