ETV Bharat / state

कोरिया में सामूहिक श्रमदान से चकाचक हो गईं शहर की सड़कें, अस्पतालों में भी रौनक - Swachh Bharat Mission

एसडीएम जनकपुर के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों (block level officers)ने स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) सहित अन्य जगहों की सफाई किया. इस दौरान सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी(block level officers), कर्मचारी(employees), जन प्रतिनिधि(public representatives), पत्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में एकत्रित होकर सामूहिक श्रमदान कर अस्पताल प्रांगण में साफ सफाई किये. इस बीच स्थानीय लोगों को कचरा निवारण संबंधित जानकारियां दी गई.

Block level officers of SDM Janakpur cleaned the roads including the hospital
एसडीएम जनकपुर के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने की अस्पताल सहित सड़कों की सफाई
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 12:14 PM IST

कोरियाः अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जनकपुर(Sub-Divisional Officer Revenue Janakpur) के नेतृत्व में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों (block level officers), कर्मचारियों(employees), जन प्रतिनिधियों (public representatives)ने ब्लॉक मुख्यालय(Block Headquarters) जनकपुर स्थित सामुदायित स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center) से लेकर जनपद पंचायत कार्यालय (Janpad Panchayat Office) तक सड़क में फैली गंदगी की साफ-सफाई की. इसके साथ ही लोगों को स्वच्छ रहने व सफाई का ध्यान रखने की सलाह विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने दी. दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन(Swachh Bharat Mission) ग्रामीण अंतर्गत सुबह 07 बजे से इस कार्य का आरंभ किया गया.

सड़क के दोनों तरफ फैले कचरे की अधिकारियों ने की सफाई

इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जनकपुर आर.पी.चौहान के नेतृत्व में लगभग सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्ममचारी, जन प्रतिनिधि, पत्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में एकत्रित होकर सामूहिक श्रमदान कर इस स्वच्छता अभियान को पूरा किया. अस्पताल प्रांगड़ से बाहर निकलकर बस्ती की मुख्य सड़क पर भ्रमण करते हुए विश्राम गृह, ग्राम पंचायत कार्यालय होते हुए जनपद पंचायत कार्यालय तक सड़क के दोनों तरफ फैले कचरे व जनपद प्रागड़ मेे साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान का समापन किया गया.

एसडीएम आर पी चौहान के नेतृत्व में हुई सफाई

एसडीएम जनकपुर आर.पी.चौहान के नेतृत्व में सफाई अभियान का कार्य संपन्न हुआ. इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत जनकपुर अनिल कुमार अग्निहोत्री, बीएओ जनकपुर डॉक्टर आर. के. रमन, बीईओ जनकपुर लक्ष्मण शर्मा, एसडीओ फारेस्ट के.एस.कंवर, वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर सी.एम.तिवारी, एसडीओ जल संसाधन जनकपुर के. एस. भदौरिया, एसडीओ पीएचई जयन्त कुमार चंदेल, विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविप्रताप सिंह, पंचायत निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय, सचिव जनकपुर श्यामदीन गुप्ता, पंच रफीक खान, गोरखनाथ तिवारी, तारकेश्वर, रामायण प्रसाद, कमला तिवारी सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

कोरियाः अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जनकपुर(Sub-Divisional Officer Revenue Janakpur) के नेतृत्व में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों (block level officers), कर्मचारियों(employees), जन प्रतिनिधियों (public representatives)ने ब्लॉक मुख्यालय(Block Headquarters) जनकपुर स्थित सामुदायित स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center) से लेकर जनपद पंचायत कार्यालय (Janpad Panchayat Office) तक सड़क में फैली गंदगी की साफ-सफाई की. इसके साथ ही लोगों को स्वच्छ रहने व सफाई का ध्यान रखने की सलाह विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने दी. दरअसल, स्वच्छ भारत मिशन(Swachh Bharat Mission) ग्रामीण अंतर्गत सुबह 07 बजे से इस कार्य का आरंभ किया गया.

सड़क के दोनों तरफ फैले कचरे की अधिकारियों ने की सफाई

इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जनकपुर आर.पी.चौहान के नेतृत्व में लगभग सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्ममचारी, जन प्रतिनिधि, पत्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में एकत्रित होकर सामूहिक श्रमदान कर इस स्वच्छता अभियान को पूरा किया. अस्पताल प्रांगड़ से बाहर निकलकर बस्ती की मुख्य सड़क पर भ्रमण करते हुए विश्राम गृह, ग्राम पंचायत कार्यालय होते हुए जनपद पंचायत कार्यालय तक सड़क के दोनों तरफ फैले कचरे व जनपद प्रागड़ मेे साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान का समापन किया गया.

एसडीएम आर पी चौहान के नेतृत्व में हुई सफाई

एसडीएम जनकपुर आर.पी.चौहान के नेतृत्व में सफाई अभियान का कार्य संपन्न हुआ. इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत जनकपुर अनिल कुमार अग्निहोत्री, बीएओ जनकपुर डॉक्टर आर. के. रमन, बीईओ जनकपुर लक्ष्मण शर्मा, एसडीओ फारेस्ट के.एस.कंवर, वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर सी.एम.तिवारी, एसडीओ जल संसाधन जनकपुर के. एस. भदौरिया, एसडीओ पीएचई जयन्त कुमार चंदेल, विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविप्रताप सिंह, पंचायत निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय, सचिव जनकपुर श्यामदीन गुप्ता, पंच रफीक खान, गोरखनाथ तिवारी, तारकेश्वर, रामायण प्रसाद, कमला तिवारी सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Last Updated : Sep 18, 2021, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.