कोरिया: खोंगापानी नगर पंचायत में पाटन हत्याकांड के बाद अनुसूचित जाति कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली. जिसमें मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक कलसा ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाटन हत्याकांड के दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की गई तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
रैली के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने राज्य की महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर भूपेश सरकार पर निशाना साधा. कृष्ण बिहारी ने कहा कि पाटन में किसानों की आत्महत्या हो या अनुसूचित जाति के लोगों की हत्या का मामला, कांग्रेस सरकार हर कार्य में विफल रही है.
कोरबा: रोजगार की मांग को लेकर अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने दिया धरना
अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने दी चेतावनी
अशोक कलसा ने कहा कि अगर सरकार यह सोचती है कि अनुसूचित जाति कार्यकर्ता हाथ पर हाथ रख कर बैठे रहेंगे, तो ये सरकार की भूल है. उन्होंने सरकार से न्याय की मांग करते हुए जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.