कोरिया: भरतपुर के मवई नदी हरचौका में लगातार रेत उत्खनन का मामला सामने आया है. यहां से रेत उत्खनन कर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सप्लाई की जा रही है. इस कारण नदी गहराते जा रही है जिससे बाढ़-भूस्खलन का खतरा बढ़ता जा रहा है.
रेत उत्खनन के कारण पर्यटन स्थल भी प्रभावित हो रहा है. ठेकेदार रेत खनन के लिए रतनजोत के पेड़ भी काट रहे हैं. यह रतनजोत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांव में लगवाया गया था. जनपद सदस्य और पंचों ने केस में कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें : शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएड और बीएड संगठनों का प्रदर्शन
रेत खनन बंद करवाने की मांग
ग्रामीणों ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को लिखित में ज्ञापन सौंपकर रेत खनन बंद करवाने और पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने की बात कही है. ग्रामीण 15 फरवरी दोपहर 12 बजे अपनी मांगों को लेकर तहसील का घेराव करेंगे. ताकि नदी व पर्यटन स्थल का संरक्षण हो सके.