कोरिया: बढ़ते कोरोना मामले के बीच सोनहत, भरतपुर, मनेन्द्रगढ़ में मास्क को लेकर रोको टोको अभियान की शुरुआत की गई. रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक भी किया गया. इस दौरान लोगों ने मास्क न पहनने पर प्रशासन ने चालान भी किया.
हाल ही में कोरिया जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कई एहतियात बरतने का फैसला किया है. जिसके बाद कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रशासन और पुलिस सड़कों पर लोगों को मास्क लगाने की अपील कर रही है. जबकि मास्क ना पहनने पर चालानी कार्रवाई की गई. रोको-टोको अभियान के तहत मेले और स्विमिंग पूल जैसी चीजों पर तत्काल रोक लगा दी गई है, तो वहीं लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया जा रहा है. रोको-टोको अभियान के तहत प्रशासन ने मास्क का उपयोग ना करने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की. कोरिया जिले के समस्त विकासखंडों में चलानी कार्रवाई की जा रही है.
बीते 03 अगस्त से 7 अगस्त तक विकासखंड बैकुंठपुर में 65 लोगों से 8 हजार 800 रुपये, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में 121 लोगों से 17 हजार 450 रुपये, विकासखंड सोनहत में 85 लोगों से 12 हजार 250 रुपये, भरतपुर में 78 लोगों से 16 हजार रुपये और विकासखंड खड़गवां में 120 से अधिक लोगों से 24 हजार 940 रुपये का जुर्माना लिया गया है.
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं, कलेक्टर के निर्देश पर मास्क को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां प्रभारी तहसीलदार बजरंग साहू सहित नगर पालिका के कर्मचारियों ने तहसील के पास मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की है. जिसमें बिना मास्क वालों पर कार्रवाई की जा रही है.