कोरिया: कोरोना महामारी के बीच देश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. राज्य के 3 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. वहीं देशभर में 8 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. मामलों को देखते हुए सभी राज्य सावधानियां बरत रहे हैं. इनमें पक्षियों को मारना, चिड़िया घरों, बर्ड सेंचुरीज को बंद करना शामिल है.
हेचरी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध
जिले में बर्ड फ्लू को देखते हुए सारी सावधानियां बरती जा रही हैं. हेचरी को बंद किया गया है ताकि लोग किसी तरह से मुर्गे-मुर्गियों के संपर्क में न आएं. दरअसल, जिले के मनेन्द्रगढ़ में सड़क किनारे 45 कड़कनाथ मुर्गों को फेंका गया था. हालांकि मुर्गो में बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए जाने की जानकारी अबतक नहीं मिली है. एहतियात के तौर पर हेचरी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
बिलासपुरः बर्ड फ्लू का खतरा, सीमावर्ती इलाके में बढ़ाई गई चौकसी
दवाई का किया गया छिड़काव
जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी हेचरी, कुकुट संस्थानों पर दवा का छिड़काव किया है. प्रशासन का कहना है कि इससे किसी भी तरह के संक्रमण का खतरा घट जाता है. पशु चिकित्सा विभाग भी लगातार नजर रख रहा है. पोल्ट्री फॉर्म के संचालकों को केंद्र सरकार की ओर से मिले गाइडलाइन के अनुसार साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दे रहा है. इसके अलावा किसी भी मुर्गी की असामयिक मौत की जानकारी तुरंत विभाग को देने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.