कोरिया: जिले के चिरमिरी में लगभग दो महीने पहले एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. आधी रात को जख्मी युवक को अस्पताल लगा गया था. युवक की हालत बिगड़ती देख उसे अंबिकापुर ले जाया गया. उसके बाद रायपुर के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
बुधवार रात मृतक कल्लू के परिजन और मोहल्ले के लोगों ने उसकी लाश को चिरमिरी के कोरिया पुलिस चौकी के पास रख कर धरना देने लगे. परिजनों का आरोप है कि, इस मामले में कल्लू के साथ मारपीट किया गया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी को न हिरासत में लिया, न ही सही कार्रवाई किया. जिस कारण परिजन और इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश बना हुआ था कि, दो महीने में भी पुलिस ने कुछ नहीं किया.
पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
भीड़ को देखते हुए चौकी में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई. पुलिस के काफी समझाइश और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन ने धरना खत्म किया. आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
पढ़े:कराची-रावलपिंडी एक्सप्रेस में आग लगने से 73 लोगों की मौत
मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस के अनुसार कल्लू की मौत एक्सीडेंट या मारपीट के दौरान हुई है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. इस मामले की छानबीन जारी है. जिसके लिए जितने भी अस्पताल में कल्लू का इलाज कराया गया है, वहां से कल्लू की मेडिकल रिपोर्ट मांगी जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.