कोरिया: प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 24 घंटे का जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. जिसका व्यापक रूप कोरिया जिले में भी देखने को मिला रहा है. ऐसा पहली बार हुआ की जनता ने खुद पर कर्फ्यू के लिए तैयारी की और उस पर अमल भी कर रही है.
बता दें की, कोरोना वायरस महामारी को बढ़ते मामलों को देख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारत की जनता से अपील की है कि 22 मार्च रविवार को देश के नागरिक ज्यादा आवश्यक ना हो तो घर से न निकलें, जिसका असर पूरे भारत देश में असर देखने को मिला रहा है.
कोरिया में जनता कर्फ्यू का पालन
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जनता ने खुद पर कर्फ्यू लगाया और उसका पालन भी कर रही है. अन्य राज्यों के साथ ही साथ कोरिया जिले में भी सुबह 7:00 बजे से ही जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. चारों तरफ सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
जनता कर्फ्यू का समर्थन
तस्वीरों के माध्यम से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और पूरी तरह से जनता कर्फ्यू को समर्थन दिया जा रहा है.