कोरिया: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. कांग्रेस पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस ने प्रदर्शन के बाद आम सभा का आयोजन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों का धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने फैसला लिया था. जिससे किसानों के जीवन में नई आशा का संचार हुआ था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस फैसले का समर्थन नहीं किया.'
पढ़ें : 'किसानों की मेहनत का नहीं हुआ सम्मान तो हो सकती है आर्थिक नाकेबंदी'
ट्रक भर आवेदन के साथ जाएंगे दिल्ली
कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए धान बोनस पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार यदि राज्य सरकार की नीतियों को नहीं मानती है तो प्रदेश के सभी विधायकों के साथ आवेदनों से भरे ट्रक लेकर दिल्ली में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे'.