एमसीबी : नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. इस पर समाजसेवी चंदन गुप्ता ने पालिका के मुख्य द्वार के सामने निगम कर्मचारियों के लिए निशुल्क राशन एवं सब्जी की दुकान खोलकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के कर्मचारियों को विगत 5 माह से वेतन का भुगतान ना होने के कारण कर्मचारी अपना और अपने घर की जीविका को चलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जब इसकी जानकरी सब्जी का व्यवसाय करने वाले समाजसेवी चंदन गुप्ता को हुई तो उन्होंने निगम के सामने ही स्टॉल लगा दिया. चंदन गुप्ता ने खुद ही नगर निगम के सामने कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क राशन और सब्जी लेकर अपने साथियों के साथ नगर पालिक निगम चिरमिरी के सब्जी और राशन निशुल्क बांटा.
चार महीनों से नहीं मिला वेतन : चंदन गुप्ता ने बताया कि '' नगर पालिक निगम के कमिश्नर नगर निगम के कर्मचारियों के वेतन से संबंधित किसी भी प्रकार की समाधान को पूरा करने में फेल हैं. जिसके कारण नगर निगम के कर्मचारियों की हालत दिन ब दिन खराब हो रही है. 4 माह से वेतन ना मिलने के कारण कोई ठोस उपाय भी निगम प्रशासन नहीं निकाल रहा है. जिसको लेकर नगर निगम चिरमिरी के सामने नि:शुल्क सब्जी और राशन की दुकान खोल कर कर्मचारियों को वितरण किया गया है.अगर 15 दिनों के अंदर कर्मचरियों का वेतन नहीं दिया गया तो मैं एक कटोरा लेकर घर घर जाकर पैसा मांगकर निगम को दूंगा.ताकि निगम के कर्मचारियों का वेतन मिल सके.''
ये भी पढ़ें- चिरमिरी निगम के पार्षद ने दी आत्मदाह की धमकी
निगम से पूरी आशा टूटी : वहीं उपेंद्र सिंह ने बताया कि '' दिवाली में 1 माह का वेतन इन कर्मचारियों को दिया गया था. उसके बाद से अब 4 महीना होने जा रहा है. अभी तक इन कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया.इसी को देखकर हमने 15 दिन पहले निगम के आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा था कि अगर 15 दिन के अंदर कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया जाता है तो हम लोगों के द्वारा निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा. अभी भी अगर कर्मचारियों का वेतन निगम नहीं देता है तो आगे भी इससे और भी ज्यादा हम लोग करेंगे.''