बैकुंठपुर: विजयादशमी के अवसर पर भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शहर और ग्रामीण जनों का उत्साह देखने लायक था. शोभा यात्रा स्थानीय प्रेमाबाग शिवमंदिर प्रांगण से शुरू होकर शहर के गुरुद्वारा चौक, बस स्टैंड, घड़ी चौक, बाजार पारा, हनुमान मंदिर से होकर पुनः प्रेमा बाग प्रांगण में आकर संपन्न हुआ. भव्य दशहरा रैली में समस्त हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और शहर के युवाओं में खासा जोश दिखाई दिया. जय श्रीराम के नारों से समूचा आसमान गुंजायमान हो गया.
डॉ. राकेश शर्मा ने किया स्वागत, बांटी मिठाइयां: भव्य दशहरा रैली शहर के घड़ी चौक होते हुए भाजपा नेता डॉ. राकेश शर्मा के निवास स्थान के सामने पहुंची. जहां उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय पर फूलों की वर्षा करते हुए मिठाइयां बांटी. जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. हजारों की सख्या में राम भक्त निकले. हर साल यह भव्य शोभा यात्रा निकली. आयोजन समिति ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें: विजयदशमी के दिन बस्तर दशहरा की महत्वपूर्ण रस्म भीतर रैनी निभाई गई, आज बाहर रैनी रस्म
हमारी संस्कृति में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम हमारे आराध्य हैं: नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह भी दशहरा रैली में सम्मिलित हुई. समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हमारे आराध्य भगवान प्रभु श्रीराम हमारी संस्कृति में मर्यादा पुरुषोत्तम कहे जाते हैं. उनके बताए मार्ग पर चलकर व्यक्ति सभी दोषों से रहित हो जीवन सफल कर सकता है.
पूर्वमंत्री भैयालाल राजवाड़े रहे उपस्थित : भव्य रैली में पूर्व मंत्री कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहे. उनके साथ अनुराग दुबे, अभय दुबे, हर्षल गुप्ता, राहुल गुप्ता, अनूप अग्रवाल, प्रवेश दुवेदी, पार्थ दुबे, अंकित गुप्ता, मनोज सोनी, आयुष नामदेव, प्रभाकर सिंह, मोनू मांझी, निखिल, अंशुल मंजय, विकास कश्यप, प्रशांत तिवारी सहित अत्यधिक संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.