एमसीबी : जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जड़हरी में साल भर पहले जिस सड़क का भूमिपूजन हुआ था, वो अब तक अस्तित्व में नहीं आ सकी है.इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी के माध्यम से होना था.जिसके लिए 19 लाख 90 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे.इस ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन डॉ विनय जायसवाल ने किया था.
साल बीता लेकिन नहीं बनीं सड़क : साल खत्म हो जाने के बाद भी सड़क को लेकर कोई पहल नहीं की गई.इसे पीडब्ल्यूडी की मनमानी कहा जाए या फिर ठेकेदार की लापरवाही.क्योंकि जिस सड़क का निर्माण ग्रामीणों की सुविधा के लिए होना था. वो अस्तित्व में ना आ सकी. वहीं पीडब्ल्यूडी के मुख्य कार्यपालन अभियंता ने इस मामले में ठेकेदार के लापरवाही की बात कहीं गई.
ठेकेदार को जारी किया गया नोटिस : मुख्य कार्यपालन अभियंता का कहना है कि '' फंड की कमी होने के कारण रोड का काम अभी नहीं हो पाया है. सीएम मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत जो ठेकेदार काम लिया था. उसे समय अवधि खत्म होने के कारण नोटिस भी जारी कर दिया गया है.'' लेकिन यहां सबसे बड़ी बात ये आती है कि जब विभाग ने सड़क को स्वीकृति देने के बाद टेंडर हो गया था. तो आखिर सड़क क्यों नहीं बनी. किसकी लापरवाही थी जिसके कारण यह सड़क नहीं बनी. क्या उस पर विभाग क्या कार्यवाई करेगा.
सड़क नहीं बनने से ग्रामीण परेशान : ग्रामीणों का कहना है कि '' साल भर पहले रक्षाबंधन के समय में इस रोड का भूमि पूजन विधायक विनय जायसवाल ने किया था. लेकिन आज तक रोड नहीं बना है.गांव की सड़क को ग्रामीणों ने मिलकर ही बनाया है. इसकी शिकायत कई बार विधायक से की गई हैं. लेकिन विधायक का कहना है. इस रोड का रास्ता हम लोगों ने ही बनाया है, अभी तक कोई ठेकेदार इस पर काम नहीं किया.''
कब खत्म होगा सड़क का इंतजार : ग्राम पंचायत जड़हरी में जब सड़क निर्माण की घोषणा हुई तो लग रहा था कि गांव की सबसे बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी.लेकिन ये घोषणा सिर्फ हवा हवाई बनकर रह गई. ठेकेदार ने टेंडर लेने के बाद भी इस सड़क का काम शुरु नहीं किया.अब भी जनप्रतिनिधि का मानना है कि रोड का काम जल्द शुरु होगा.लेकिन कब इस सवाल का जवाब उनके पास भी नहीं है.