ETV Bharat / state

कोरिया: कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी पूरी, ऑक्सजीन प्लांट की स्थापना

कोरोना के तीसरी लहर (third wave of corona) से पूर्व कोरिया में स्वास्थ्य विभाग (health Department), जिला प्रशासन (district administration) एवं जनप्रतिनिधियों (public representatives) के आपसी सामंजस्य (mutual harmony), सहयोग में बचाव संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी (Necessary preparations completed) कर ली गई हैं. जिम्मेदारों का दावा है कि कोविड-19 थर्ड वेब में लोगों का समय से इलाज शुरू हो पाएगा.

Preparations completed to protect against third wave of Corona in Koriya
कोरिया में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 6:05 PM IST

कोरियाः कोरोना के तीसरी लहर (third wave of corona) से सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण (Necessary preparations completed) कर ली गई हैं. कोविड काल (covid period) में कोविड अस्पताल (covid hospital) तो समय पर उपलब्ध रहा, सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन गैस (oxygen gas) की बनी रहती थी.

कोरिया में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी पूरी

कोरिया में स्वास्थ्य सुविधा की कमी को देखते हुये क्षेत्रीय विधायक (regional legislator) व संसदीय सचिव (parliamentary secretary) अम्बिका सिंहदेव के प्रयासों से कोविड अस्पताल कंचनपुर में ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) की स्थापना किया गया है. इससे ऑक्सीजन की किल्लत से निजात (get rid of oxygen shortage) मिलेगी.

कोविड हॉस्पिटल परिसर (hospital premises) में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) की स्टोर कैपेसिटी (store capacity) 3 हजार लीटर है. इस प्लांट के माध्यम से दी जाने वाली ऑक्सीजन सप्लाई (oxygen supply) सामान्य अवस्था में 100 बेड की है. ऑक्सीजन प्लांट की कैपेसिटी 5000 एलपीएम है. कलेक्टर श्याम धावड़े जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था (health system) पर विशेष नजर बनाए हुए हैं.

तीसरी लहर को लेकर डीएम हैं सख्त

खास कर कोरोना के तीसरी लहर (third wave) से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश (necessary guidelines) दिया है. स्वयं कोविड अस्पताल (covid hospital) का निरीक्षण कर सभी मौजूद संसाधनों का मुआयना किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कोविड अस्पताल (covid hospital), बेड (bed), ऑक्सजीन आपूर्ति (oxygen supply) व अन्य आवश्यक उपकरणों (necessary equipment) की जानकारी लिया.

कोरोना से तीसरी लहर की बचाव की दिशा में जिले में स्टाफ की रिक्तता को डीएमएफ फण्ड (DMF Fund) से भरने की प्रक्रिया जारी है. कोरोना के सुरक्षा (protection of corona) के मद्देनजर जिले में 286 जनरल वार्ड (general ward), 6 आईसीयू बेड (ICU beds), 8 एचडीयू बेड (hdu bed), 110 ऑक्सीजन बेड (oxygen bed), 6 वेंटिलेटर बेड (ventilator bed) उपलब्ध है.

लाखों की चोरी का खुलासा, दो चोर समेत सामान खरीदने वाला भी गिरफ्तार

कोविड अस्पताल में कुल 546 बेड

कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड अस्पताल में कुल 546 बेड उपलब्ध है. साथ में 524 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर (
oxygen cylinder), 147 ऑक्सीजन मीडियम सिलिंडर (Oxygen medium cylinder), 144 ऑक्सीजन स्माल मीडियम सिलिंडर एवं 106 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपलब्ध है. जिले में 6 वेंटिलेटर, 2 ईसीजी मशीन, 14 मल्टी पैरामीटर भी उपलब्ध है. वहीं 20 बेड पीडियाट्रिक वार्ड भी तैयार है. कोविड पेशेंट फीड बैक सर्वे में जिले का कोविड हॉस्पिटल रहा. अव्वल जिले में कोविड-19 से बचाव हेतु स्थापित अस्पताल को राज्य स्तर पर उच्च स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने की दिशा में 03 बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. ट्रू-नॉट लैब की स्थापना को संभाग स्तर पर प्रथम एवं राज्य स्तर पर मॉडल लैब के रूप में चिन्हांकित किया गया.

पहला स्वतंत्र आरटीपीसीआर लैब

पहला स्वतंत्र आरटीपीसीआर लैब कोरिया जिले में विकासखण्ड बैकुंठपुर के अंतर्गत कंचनपुर में वायरोलॉजी लैब की स्थापना की गई. यहां आरटीपीसीआर की सुविधा जिले को प्राप्त हो पाया. यह लैब राज्य स्तर पर समस्त मेडिकल कॉलेज के बाद कोरिया जिले में प्रथम स्वतंत्र आरटीपीसीआर लैब के रूप मे स्थापित हुआ. वेक्सिनेशन की बात करें तो जिले में अब तक 2 लाख 77 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण किया जा चुका है और टीकाकरण का कार्य निरन्तर जारी है.

कोरियाः कोरोना के तीसरी लहर (third wave of corona) से सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण (Necessary preparations completed) कर ली गई हैं. कोविड काल (covid period) में कोविड अस्पताल (covid hospital) तो समय पर उपलब्ध रहा, सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन गैस (oxygen gas) की बनी रहती थी.

कोरिया में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी पूरी

कोरिया में स्वास्थ्य सुविधा की कमी को देखते हुये क्षेत्रीय विधायक (regional legislator) व संसदीय सचिव (parliamentary secretary) अम्बिका सिंहदेव के प्रयासों से कोविड अस्पताल कंचनपुर में ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) की स्थापना किया गया है. इससे ऑक्सीजन की किल्लत से निजात (get rid of oxygen shortage) मिलेगी.

कोविड हॉस्पिटल परिसर (hospital premises) में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) की स्टोर कैपेसिटी (store capacity) 3 हजार लीटर है. इस प्लांट के माध्यम से दी जाने वाली ऑक्सीजन सप्लाई (oxygen supply) सामान्य अवस्था में 100 बेड की है. ऑक्सीजन प्लांट की कैपेसिटी 5000 एलपीएम है. कलेक्टर श्याम धावड़े जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था (health system) पर विशेष नजर बनाए हुए हैं.

तीसरी लहर को लेकर डीएम हैं सख्त

खास कर कोरोना के तीसरी लहर (third wave) से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश (necessary guidelines) दिया है. स्वयं कोविड अस्पताल (covid hospital) का निरीक्षण कर सभी मौजूद संसाधनों का मुआयना किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कोविड अस्पताल (covid hospital), बेड (bed), ऑक्सजीन आपूर्ति (oxygen supply) व अन्य आवश्यक उपकरणों (necessary equipment) की जानकारी लिया.

कोरोना से तीसरी लहर की बचाव की दिशा में जिले में स्टाफ की रिक्तता को डीएमएफ फण्ड (DMF Fund) से भरने की प्रक्रिया जारी है. कोरोना के सुरक्षा (protection of corona) के मद्देनजर जिले में 286 जनरल वार्ड (general ward), 6 आईसीयू बेड (ICU beds), 8 एचडीयू बेड (hdu bed), 110 ऑक्सीजन बेड (oxygen bed), 6 वेंटिलेटर बेड (ventilator bed) उपलब्ध है.

लाखों की चोरी का खुलासा, दो चोर समेत सामान खरीदने वाला भी गिरफ्तार

कोविड अस्पताल में कुल 546 बेड

कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड अस्पताल में कुल 546 बेड उपलब्ध है. साथ में 524 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर (
oxygen cylinder), 147 ऑक्सीजन मीडियम सिलिंडर (Oxygen medium cylinder), 144 ऑक्सीजन स्माल मीडियम सिलिंडर एवं 106 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपलब्ध है. जिले में 6 वेंटिलेटर, 2 ईसीजी मशीन, 14 मल्टी पैरामीटर भी उपलब्ध है. वहीं 20 बेड पीडियाट्रिक वार्ड भी तैयार है. कोविड पेशेंट फीड बैक सर्वे में जिले का कोविड हॉस्पिटल रहा. अव्वल जिले में कोविड-19 से बचाव हेतु स्थापित अस्पताल को राज्य स्तर पर उच्च स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने की दिशा में 03 बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. ट्रू-नॉट लैब की स्थापना को संभाग स्तर पर प्रथम एवं राज्य स्तर पर मॉडल लैब के रूप में चिन्हांकित किया गया.

पहला स्वतंत्र आरटीपीसीआर लैब

पहला स्वतंत्र आरटीपीसीआर लैब कोरिया जिले में विकासखण्ड बैकुंठपुर के अंतर्गत कंचनपुर में वायरोलॉजी लैब की स्थापना की गई. यहां आरटीपीसीआर की सुविधा जिले को प्राप्त हो पाया. यह लैब राज्य स्तर पर समस्त मेडिकल कॉलेज के बाद कोरिया जिले में प्रथम स्वतंत्र आरटीपीसीआर लैब के रूप मे स्थापित हुआ. वेक्सिनेशन की बात करें तो जिले में अब तक 2 लाख 77 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण किया जा चुका है और टीकाकरण का कार्य निरन्तर जारी है.

Last Updated : Sep 12, 2021, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.