मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी : भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो (Bharatpur Sonhat MLA Gulab Kamro ) ने आदिवासियों के आरक्षण को लेकर बयान दिया है. विधायक गुलाब कमरो में आदिवासियों के लिए किए गए कामों में सबसे ज्यादा कांग्रेस सरकार का हाथ बताया. वहीं बीजेपी के पूर्व सरकार को जमकर कोसा.इन दिनों प्रदेश में हो रही आदिवासी आरक्षण की राजनीति पर भी कमरो ने अपनी बात रखी.
बीजेपी की पूर्व सरकार पर आरोप : गुलाब कमरो के मुताबिक ''आदिवासी समाज के लिए जो कांग्रेस की सरकार ने किया है. 15 साल तक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नहीं किया. सरगुजा बस्तर में एक भी आदिवासी को सीट में बैठने नही दिया गया. आज हम लोग ने दो दो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद में बैठाया है. लगातार आदिवासी के हित की बात करे तो कांग्रेस सरकार ने किया है. इसलिए कांग्रेस की सरकार 32 प्रतिशत आरक्षण भी सदन में पारित करेगी. हम ये विश्वास दिलाते है भाजपा के लोग जो राजनीति कर रहे हैं उन लोगों को और दो तारीख को इनके मुंह में ताला लग जायेगा.'' (Politics on reservation in Chhattisgarh )
ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ के बिहारपुर का ढुलकू प्राथमिक स्कूल भगवान भरोसे
पूर्व बीजेपी विधायक ने किया पलटवार : आपको बता दें कि आरक्षण को लेकर और आदिवासी सीट को लेकर पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल (Former MLA Shyam Bihari Jaiswal) ने विधायक गुलाब कमरों कथनों पर कहा कि '' भाजपा ने कभी आदिवासियों को उनके पद पर बैठाया नहीं. यह सरासर गलत है. हमारे मंत्री रामविचार नेताम गृहमंत्री थे. रामसेवक पैकरा प्रदेश के गृहमंत्री थे. केंद्र में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह हैं. और भी लोग हमारे मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की कमान को संभाले हैं. कांग्रेस के विधायक गुलाब कमरो के कथन पर पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा ही मंत्री बनाने का कार्य किया है. कांग्रेस सरकार आदिवासी गरीबों के साथ ढोंग रचती है . आरक्षण की बात करें तो इन्होंने जो 12% आरक्षण को कम करने का काम किया है. 32% से घटाकर 20% कर दिया है उनका असली चेहरा और चरित्र है.'' manendragarh chirmiri bharatpur