ETV Bharat / state

कोरिया में संभाग पर सियासत, सीएम भूपेश बघेल के बाद बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े का ऐलान, कोरिया को किया संभाग बनाने का वादा - BJP candidate Bhaiyalal Rajwade

Politics on making Korea sambhag कोरिया में कांग्रेस के बाद बीजेपी ने चुनावी दांव खेला है. बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने जिले को संभाग बनाने का ऐलान किया है. सीएम भूपेश बघेल पहले ही जनता से कोरिया को संभाग बनाने का वादा कर चुके हैं. Chhattisgarh Election 2023

Chhattisgarh Election 2023
कोरिया में सभांग पर सियासत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 7:33 PM IST

कोरिया: बैकुंठपुर से बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने बड़ी चुनावी घोषण की है.कोरिया की जनता से जिले को संभाग बनाने का वादा किया है. हालांकि ये वादा सीएम भूपेश बघेल पहले ही जनता से कर चुके हैं.

चुनावी मैदान में संभाग पर सियासत: छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी चरम पर है. प्रत्याशी रण जीतने के लिये जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. जनता से वादे कर रहे हैं. विकास की गंगा बहाने की बात कह रहे हैं.क्षेत्र की बदहाली दूर करने का भरोसा दे रहे हैं. जीत पर मुहर लगाने के लिए लोकलुभावन वादों की झड़ी लगा रहे हैं. इसी कड़ी कोरिया में कांग्रेस के बाद बीेजेपी ने एक बड़ा वादा किया है.बैकुंठपुर से बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने कोरिया को संभाग बनाने का वादा किया है.बीजेपी प्रत्याशी से पहले राज्य के सीएम भूपेश बघेल भी कोरिया को संभाग बनाने की घोषणा जनता के बीच कर चुके हैं.

भूपेश बघेल ने जनता को ठगा: बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने सीएम बघेल पर जनता को ठगने का इल्जाम लगाया है. उन्होंने कहा कि, अगर सीएम कोरिया को संभाग बनाने चाहते हैं, तो उसे चुनावी घोषणा पत्र में क्यों नहीं शामिल किये?. बीजेपी के मुताबिक सीएम को चुनाव में हार का डर अभी से सताने लगा है. इसीलिए वो अब कोरिया को संभाग बनाने की बात कर रहे हैं.

बघेल ने पहले किया था संभाग बनाने से इनकार: बैकुंठपुर से बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि, जब जनता ने मुख्यमंत्री से संभाग बनाने की मांग की थी. तो सीएम ने जनता की मांग को सिरे से खारिज कर दिया था. राजवाड़े के मुताबिक, उस वक्त बघेल ने स्टाफ की कमी का हवाला दिया था.

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा चुनावी दांव, कोरिया और जशपुर को संभाग बनाने का किया वादा
Tum To Thare Pardesi कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने रेणुका सिंह के लिए गाया तुम तो ठहरे परदेसी गाना
चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनों में बीजेपी ने झोंकी ताकत, आज ये दिग्गज कर रहे धुआंधार चुनावी रैली

कोरिया को विकास का इंतजार: बीजेपी ने कोरिया जिले का विकास नहीं करने का आरोप कांग्रेस पर मढ़ा है. भैयालाल राजवाड़े ने बचरा पोड़ी का उदाहरण दिया. यहां के लोगों को आज भी पंचायत और थाना के काम के लिए 80 किलोमीटर दूर मनेंद्रगढ़ जाना पड़ता है.

वर्तमान विधायक से जनता नाराज: बैकुंठपुर सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. अंबिका सिंहदेव यहां की विधायक हैं. बीजेपी के मुताबिक, वर्तमान विधायक के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक पर 5 साल तक जनता को चेहरा तक नहीं दिखाने का आरोप लगाया.

सीएम पर आचार संहिता उल्लंघन का इल्जाम: बीजेपी के जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, संभाग बनाने की घोषणा कर सीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. बीजेपी के मुताबिक, सीएम जनता के बीच वादों की झड़ी लगा रहे हैं. लेकिन चुनावी घोषणा पत्र में किसी का जिक्र नहीं है.

कोरिया जिले को जानिए: इस जिला का मुख्यालय बैकुंठपुर है. 1 नवंबर 2000 को राज्य की स्थापना के साथ ही ये जिला अस्तित्व में आया.ये आदिवासी बहुल इलाका है.प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर ये क्षेत्र है. यहां खनिज की अनेक खदानें हैं.

कोरिया: बैकुंठपुर से बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने बड़ी चुनावी घोषण की है.कोरिया की जनता से जिले को संभाग बनाने का वादा किया है. हालांकि ये वादा सीएम भूपेश बघेल पहले ही जनता से कर चुके हैं.

चुनावी मैदान में संभाग पर सियासत: छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी चरम पर है. प्रत्याशी रण जीतने के लिये जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. जनता से वादे कर रहे हैं. विकास की गंगा बहाने की बात कह रहे हैं.क्षेत्र की बदहाली दूर करने का भरोसा दे रहे हैं. जीत पर मुहर लगाने के लिए लोकलुभावन वादों की झड़ी लगा रहे हैं. इसी कड़ी कोरिया में कांग्रेस के बाद बीेजेपी ने एक बड़ा वादा किया है.बैकुंठपुर से बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने कोरिया को संभाग बनाने का वादा किया है.बीजेपी प्रत्याशी से पहले राज्य के सीएम भूपेश बघेल भी कोरिया को संभाग बनाने की घोषणा जनता के बीच कर चुके हैं.

भूपेश बघेल ने जनता को ठगा: बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने सीएम बघेल पर जनता को ठगने का इल्जाम लगाया है. उन्होंने कहा कि, अगर सीएम कोरिया को संभाग बनाने चाहते हैं, तो उसे चुनावी घोषणा पत्र में क्यों नहीं शामिल किये?. बीजेपी के मुताबिक सीएम को चुनाव में हार का डर अभी से सताने लगा है. इसीलिए वो अब कोरिया को संभाग बनाने की बात कर रहे हैं.

बघेल ने पहले किया था संभाग बनाने से इनकार: बैकुंठपुर से बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि, जब जनता ने मुख्यमंत्री से संभाग बनाने की मांग की थी. तो सीएम ने जनता की मांग को सिरे से खारिज कर दिया था. राजवाड़े के मुताबिक, उस वक्त बघेल ने स्टाफ की कमी का हवाला दिया था.

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा चुनावी दांव, कोरिया और जशपुर को संभाग बनाने का किया वादा
Tum To Thare Pardesi कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने रेणुका सिंह के लिए गाया तुम तो ठहरे परदेसी गाना
चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनों में बीजेपी ने झोंकी ताकत, आज ये दिग्गज कर रहे धुआंधार चुनावी रैली

कोरिया को विकास का इंतजार: बीजेपी ने कोरिया जिले का विकास नहीं करने का आरोप कांग्रेस पर मढ़ा है. भैयालाल राजवाड़े ने बचरा पोड़ी का उदाहरण दिया. यहां के लोगों को आज भी पंचायत और थाना के काम के लिए 80 किलोमीटर दूर मनेंद्रगढ़ जाना पड़ता है.

वर्तमान विधायक से जनता नाराज: बैकुंठपुर सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. अंबिका सिंहदेव यहां की विधायक हैं. बीजेपी के मुताबिक, वर्तमान विधायक के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक पर 5 साल तक जनता को चेहरा तक नहीं दिखाने का आरोप लगाया.

सीएम पर आचार संहिता उल्लंघन का इल्जाम: बीजेपी के जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, संभाग बनाने की घोषणा कर सीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. बीजेपी के मुताबिक, सीएम जनता के बीच वादों की झड़ी लगा रहे हैं. लेकिन चुनावी घोषणा पत्र में किसी का जिक्र नहीं है.

कोरिया जिले को जानिए: इस जिला का मुख्यालय बैकुंठपुर है. 1 नवंबर 2000 को राज्य की स्थापना के साथ ही ये जिला अस्तित्व में आया.ये आदिवासी बहुल इलाका है.प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर ये क्षेत्र है. यहां खनिज की अनेक खदानें हैं.

Last Updated : Nov 14, 2023, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.