कोरिया: चिरमिरी में शनिवार को दो अज्ञात युवकों ने ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी ठेकेदार के जेब से पर्स निकाल कर फरार हो गए. घायल नरेंद्र पांडेय को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
बता दें कि एसईसीएल के ठेकेदार नरेंद्र पांडेय अपने बाइक से गोदरीपारा से हल्दीबाड़ी जा रहे थे. तभी नर्सरी जंगल के पुराने वाले रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने नरेंद्र के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद नरेंद्र घायल हालात में बाइक से गिर गया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल नरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूरे केस में बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है.