कोरिया: कोरोना वायरस से चल रही इस जंग में जिले के आसपास के गांवों की सीमाओं को सील करने के साथ ही मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा को जोड़ने वाली सीमाओं को भी जेसीबी से खुदाई कर सील किया जा रहा है. वहीं जिस तरह पिछले दिनों पड़ोसी राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके बाद से खोंगापानी चौकी प्रभारी राकेश शर्मा ने दूसरे राज्यों से आने-जाने वाली पगडंडियों को भी बंद कर दिया है. साथ ही पंगडंडियों को सील करते हुए अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को रोका जा रहा है.
बता दें कि नेशनल हाइवे पर पुलिस की कड़ी चौकसी होने के चलते कुछ लोग पंगडंडियों के सहारे राज्य में प्रवेश कर रहे थे, जिसकी जानकारी लगते ही कोरिया की खोंगापानी पुलिस ने पगडंडियों को भी बंद कर दिया है और बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है. काेराेना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिलने से कोरिया जिला अब तक ग्रीन जोन में है.
जिलेवासियों के लिए यह राहतभरी खबर है. हालांकि, अभी संक्रमण का खतरा टला नहीं है, लोगों को प्रशासन के निर्देशों और लॉकडाउन के नियमों का पालन कर कोरोना को जिले में प्रवेश करने से रोकना है. आगे भी जिला ग्रीन जोन में रहा तो कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में जीत दर्ज कर पाएंगे.