कोरिया: जिला पुलिस ने मामा के ऊपर धारदार हथियार से हमले करने वाले आरोपी भांजे को गिरफ्तार लिया है. महीने भर बाद पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी हैं.
जमीन विवाद में किया था हमला
दरअसल जनकपुर थाना के अंतर्गत बरहोरी से जयमंती बैगा जो पीड़ित की पत्नी है, शिकायत दर्ज कराई कि 4 साल पहले उन्होंने अपने भांजे को रंगलाल बैगा को अपनी जमीन देकर वहां गुजर बसर करने को कहा, लेकिन 25 नवंबर को रात करीब 11 बजे आरोपी रंगलाल बैगा ने अपने मामा के साथ जमीन को लेकर गाली गलौज की और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.
पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया आरोपी
हमले के बाद पीड़ित को जनकपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज हुआ. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस तुरंत आरोपी की जांच में जुट गई. लगभग महीनेभर बाद आरोपी को पुलिस पकड़ सकी. कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला एवं मनेंद्रगढ़ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कर्ण कुमार उक्के के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी कारर्वाई की गई. पुलिस ने 21 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी पर धारा 294, 506, 307 के तहत कारर्वाई की गई है.
पढ़ें: दिव्यांग युवती से 2 युवक ने किया दुष्कर्म, अपराध दर्ज
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक कुमार खलखो, लक्ष्मी चंद कश्यप, अजय बघेल, चित्रबहोर यादव, आरक्षक दीप नारायण तिवारी, नीरज पढियार, विनोद टोप्पो, ओम प्रकाश राजवाड़े, महिला आरक्षक दिनको तिर्की की सराहनीय भूमिका रही.