ETV Bharat / state

Janakpur crime news: जनकपुर में मवेशियों की तस्करी, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

एमसीबी जिला के जनकपुर थाना अंतर्गत 19 मवेशियों को बूचड़खाना ले जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही सभी पशुओं को बरामद कर गौठान के सुपुर्द कर दिया गया है. mcb latest news

Smuggling of buffaloes in Janakpur
जनकपुर में भैंसों की तस्करी, पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 9:11 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जनकपुर पुलिस ने पशुओं को बूचड़खाना ले जाने के प्रयास को फेल कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर मोतीलाल शुक्ला ने बताया कि '' वरिष्ठ अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश है कि पशु तस्करी पर लगाम लगाई जाए. साथ ही प्रभावी कार्रवाई हो. इसे देखते हुए मुखबिर से सूचना मिली की खाडाखोह के जंगल में कुछ अवैध रूप से मवेशी लाए गए हैं. जिन्हे बूचड़खाने ले जाने की तैयारी है. मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, और एसडीओपी राकेश कुर्रे को जानकारी दी गई.

आरोपी की हुई गिरफ्तारी : वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में खाड़ाखोह के जंगल में जाकर सर्चिंग किया गया.नाकेबंदी कर जंगल मे बैठे हुए 19 मवेशी को जब्त कर उसके मालिक हरिलाल जोगी निवासी बरहोरी को गिरफ्तार कर लिया गया.फिलहाल पशुओं को बहरासी के गौठान में सुरक्षित रखा गया है. मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया. मवेशियों के मालिक हरिलाल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

मवेशियों को सुरक्षित गौठान में रखा गया : नगर निरीक्षक मोतीलाल शुक्ला ने बताया कि "'आईजी सर के निर्देशन में पशु तस्कर किसी भी हालत में रोक कर सक्षम कार्रवाई करना है. उनके अनुसार सभी जिलों में प्रयास चल रहा है. पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के मार्ग दर्शन में मुखबिर से सूचना मिली थी कि '' खाडाखोह के जंगल में कुछ अवैध रूप से मवेशी लाए गए हैं. जिन्हें बूचड़ खाने में लें जाने की तैयारी है.''

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ के बहरासी में लकड़ियों से लदा ट्रक जब्त

पुलिस के मुताबिक ''मुखबिर की सूचना पर खाड़ाखोह के जंगल में जाकर सर्चिंग किया और नाकेबंदी किया. जंगल में 19 मवेशी बैठे हुए पाए गए. भैंसों का मालिक हरिलाल जोगी निवासी बरहोरी मौके पर पाया गया. हरिलाल के कब्जे से 19 भैंसों को जब्त किया गया. एक दो लेबर थे वो भाग गए. इस कार्रवाई के बाद पुलिस मवेशियों के तस्करों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाने की बात कह रही है. आगे देखना होगा कि पुलिस इस तरह की तस्करी को रोकने में कितना कामयाब हो पाती है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जनकपुर पुलिस ने पशुओं को बूचड़खाना ले जाने के प्रयास को फेल कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर मोतीलाल शुक्ला ने बताया कि '' वरिष्ठ अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश है कि पशु तस्करी पर लगाम लगाई जाए. साथ ही प्रभावी कार्रवाई हो. इसे देखते हुए मुखबिर से सूचना मिली की खाडाखोह के जंगल में कुछ अवैध रूप से मवेशी लाए गए हैं. जिन्हे बूचड़खाने ले जाने की तैयारी है. मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, और एसडीओपी राकेश कुर्रे को जानकारी दी गई.

आरोपी की हुई गिरफ्तारी : वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में खाड़ाखोह के जंगल में जाकर सर्चिंग किया गया.नाकेबंदी कर जंगल मे बैठे हुए 19 मवेशी को जब्त कर उसके मालिक हरिलाल जोगी निवासी बरहोरी को गिरफ्तार कर लिया गया.फिलहाल पशुओं को बहरासी के गौठान में सुरक्षित रखा गया है. मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया. मवेशियों के मालिक हरिलाल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

मवेशियों को सुरक्षित गौठान में रखा गया : नगर निरीक्षक मोतीलाल शुक्ला ने बताया कि "'आईजी सर के निर्देशन में पशु तस्कर किसी भी हालत में रोक कर सक्षम कार्रवाई करना है. उनके अनुसार सभी जिलों में प्रयास चल रहा है. पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के मार्ग दर्शन में मुखबिर से सूचना मिली थी कि '' खाडाखोह के जंगल में कुछ अवैध रूप से मवेशी लाए गए हैं. जिन्हें बूचड़ खाने में लें जाने की तैयारी है.''

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ के बहरासी में लकड़ियों से लदा ट्रक जब्त

पुलिस के मुताबिक ''मुखबिर की सूचना पर खाड़ाखोह के जंगल में जाकर सर्चिंग किया और नाकेबंदी किया. जंगल में 19 मवेशी बैठे हुए पाए गए. भैंसों का मालिक हरिलाल जोगी निवासी बरहोरी मौके पर पाया गया. हरिलाल के कब्जे से 19 भैंसों को जब्त किया गया. एक दो लेबर थे वो भाग गए. इस कार्रवाई के बाद पुलिस मवेशियों के तस्करों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाने की बात कह रही है. आगे देखना होगा कि पुलिस इस तरह की तस्करी को रोकने में कितना कामयाब हो पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.