कोरिया: चिरमिरी पुलिस ने डोमनहिल में दो जगह और एक अन्य जगह में छापा मारकर 13 हजार 750 रुपये नकद के साथ 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया. सभी के ऊपर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. चिरिमिरी थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि कोरिया एसपी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन पर टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर सुभाष कॉलोनी डोमनहिल में कार्रवाई की गई थी.
12 नवंबर को हुई इस कार्रवाई में 52 पत्ती ताश के साथ पैसे लगाकर जुआ खेलने वाले 4 लोगों को पकड़ा गया था. जिसमें नवीन कुमार, अरविन्द गुप्ता, परमजीत सिंह, हिमांशु सिंह शामिल हैं. सभी डोमनहिल क्षेत्र के हैम. पुलिस टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा. उनके कब्जे से 7800 रुपये कैश, 52 पत्ती तास और पुराना अखबार पेपर जब्त किया गया है. सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट कायम किया गया है.
पढ़ें: रायपुर: राजधानी में बडे़ धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली, बड़े और बच्चों में खासा उत्साह
अन्य स्थानों पर भी छापा
इसी प्रकार आरोपी पिरो उर्फ संजु, कान्हा सेट्ठी, गौतम और शिवशकर खानी को भी जुआ खेलते पाया गया. सभी डोमनहिल के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से नकदी रकम 5720 रुपये, ताश पत्ती, एक पुराना अखबार पेपर जब्त किया गया है. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है.