कोरिया : सोनहत जनपद के ग्राम पंचायत अकलासरई में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई मकान निर्माण का कार्य लगभग 2 साल से अधूरे हैं. हितग्राहियों ने बताया कि आवास मित्र ने मटेरियल के नाम पर हितग्राहियों से राशि ले ली. लेकिन आवास निर्माण कार्य पूरा कराने में अब आनाकानी कर रहा है.
2 साल से अधूरे पड़े आवास की जानकारी जब मिली तो ETV भारत की टीम सोनहत के अकलासरई ग्राम पहुंची. गांव में बहुत सारे आवास अब भी अधूरे पड़े हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मटेरियल के पैसे लेने के बाद भी आवास का काम पूरा नहीं किया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि आवास का काम पूरा नहीं होने की जानकारी जब आवास मित्र से पूछी जाती है तो वह कुछ ना कुछ बहाना बनाकर बात को टाल देता है. इस बात की जानकारी जब ETV भारत ने सोनहत एसडीएम कौशल तेंदुलकर को दी तो वे मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से जीविका चलाना मुश्किल, विधिक कार्य हुआ ठप
एसडीएम का कार्रवाई का भरोसा
एसडीएम ने जिम्मेदारों और पूर्व आवास मित्र को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. एसडीएम ने जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर आवास मित्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है.