ETV Bharat / state

MCB: पबिया जाति के लोग पाव जाति में नाम दर्ज कराने पहुंचे कलेक्ट्रेट - People of Pav caste of MCB reached Collectorate

Pav caste People submits memorandum एमसीबी जिले के पाव जाति के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जाति त्रुटि में सुधार के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि पबिया ही पाव जाति है लेकिन अभिलेखों में गलती होने के कारण उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.

Pav caste People submits memorandum
एमसीबी के पाव जाति के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 7:25 PM IST

मनेंद्रगढ़: एमसीबी जिले के आदिम जनजाति के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. पाव जाति के लोगों ने बताया कि राजस्व अभिलेख में कुछ लोगों ने छेड़छाड़ कर पबिया दर्ज करा दिया. जिसका सुधार किया जाए ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.

एमसीबी के पाव जाति के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे

जाति त्रुटि में सुधार के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा: सोमवार को सैकड़ों पाव जाति के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया. उन्होंने बताया कि " हम लोग पाव जाति के है और अलग अलग गांवों में रहते हैं. कोरिया रियासत क्षेत्र में रहने वाले पाव जाति के लोगों को रियासतकाल में ही पबिया भी कहा जाता रहा है. राजस्व कर्मचारियों ने तत्कालीन राजस्व अभिलेखों में पाव जाति के कुछ लोगों का नाम पबिया के रूप में दर्ज कर दिया. जिससे पाव जाति के लोगों में पबिया शब्द प्रचलन में आ गया. वास्तव में तथाकथित पबिया कहे जाने वाले लोग आदिम जनजाति घोषित पाव जाति के ही है."

MCB: राष्ट्रीय एकता दिवस पर मनेंद्रगढ़ में मैराथन दौड़

पाव जाति के लोगों ने बताया कि "राजस्व कर्मचारियों ने त्रुटिपूर्ण तरीके से पाव जाति के आदिवासीयो को पबिया जाति दर्ज करा दिया. जिससे पाव समाज के लोगों का आदिम जनजाति का प्रमाण पत्र नहीं बनवाया जा रहा. जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं."

मनेंद्रगढ़: एमसीबी जिले के आदिम जनजाति के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. पाव जाति के लोगों ने बताया कि राजस्व अभिलेख में कुछ लोगों ने छेड़छाड़ कर पबिया दर्ज करा दिया. जिसका सुधार किया जाए ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.

एमसीबी के पाव जाति के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे

जाति त्रुटि में सुधार के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा: सोमवार को सैकड़ों पाव जाति के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया. उन्होंने बताया कि " हम लोग पाव जाति के है और अलग अलग गांवों में रहते हैं. कोरिया रियासत क्षेत्र में रहने वाले पाव जाति के लोगों को रियासतकाल में ही पबिया भी कहा जाता रहा है. राजस्व कर्मचारियों ने तत्कालीन राजस्व अभिलेखों में पाव जाति के कुछ लोगों का नाम पबिया के रूप में दर्ज कर दिया. जिससे पाव जाति के लोगों में पबिया शब्द प्रचलन में आ गया. वास्तव में तथाकथित पबिया कहे जाने वाले लोग आदिम जनजाति घोषित पाव जाति के ही है."

MCB: राष्ट्रीय एकता दिवस पर मनेंद्रगढ़ में मैराथन दौड़

पाव जाति के लोगों ने बताया कि "राजस्व कर्मचारियों ने त्रुटिपूर्ण तरीके से पाव जाति के आदिवासीयो को पबिया जाति दर्ज करा दिया. जिससे पाव समाज के लोगों का आदिम जनजाति का प्रमाण पत्र नहीं बनवाया जा रहा. जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.