मनेंद्रगढ़: एमसीबी जिले के आदिम जनजाति के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. पाव जाति के लोगों ने बताया कि राजस्व अभिलेख में कुछ लोगों ने छेड़छाड़ कर पबिया दर्ज करा दिया. जिसका सुधार किया जाए ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.
जाति त्रुटि में सुधार के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा: सोमवार को सैकड़ों पाव जाति के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया. उन्होंने बताया कि " हम लोग पाव जाति के है और अलग अलग गांवों में रहते हैं. कोरिया रियासत क्षेत्र में रहने वाले पाव जाति के लोगों को रियासतकाल में ही पबिया भी कहा जाता रहा है. राजस्व कर्मचारियों ने तत्कालीन राजस्व अभिलेखों में पाव जाति के कुछ लोगों का नाम पबिया के रूप में दर्ज कर दिया. जिससे पाव जाति के लोगों में पबिया शब्द प्रचलन में आ गया. वास्तव में तथाकथित पबिया कहे जाने वाले लोग आदिम जनजाति घोषित पाव जाति के ही है."
MCB: राष्ट्रीय एकता दिवस पर मनेंद्रगढ़ में मैराथन दौड़
पाव जाति के लोगों ने बताया कि "राजस्व कर्मचारियों ने त्रुटिपूर्ण तरीके से पाव जाति के आदिवासीयो को पबिया जाति दर्ज करा दिया. जिससे पाव समाज के लोगों का आदिम जनजाति का प्रमाण पत्र नहीं बनवाया जा रहा. जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं."