ETV Bharat / state

कोरिया: जामपारा के धान खरीदी केंद्रों में पूर्ण रूप से धान खरीदी बंद - धान खरीदी

कोरिया के आदिमजाति सेवा सहकारी समिति जामपारा में समिति प्रबंधक ने 2 जनवरी 2021 से पूर्ण रूप से धान खरीदी बंद करने का फैसला लिया है. अब नए कृषकों को धान खरीदी के लिए टोकन जारी नहीं किया जा रहा है.

paddy-buying-centers-completely-closed-in-koriya
जामपारा के धान खरीदी केंद्रों में पूर्ण रूप से धान खरीदी बंद
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:08 PM IST

कोरिया: जिले के आदिमजाति सेवा सहकारी समिति जामपारा में समिति प्रबंधक ने 2 जनवरी 2021 से पूर्ण रूप से धान खरीदी बंद करने का फैसला लिया है. धान खरीदी केंद्रों में लगातार बारदाने की कमी को देखते हुए समिति प्रबंधकों ने कई बार उच्च अधिकारियों से इस समस्या को हल करने की मांग की थी, लेकिन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

धान खरीदी को बंद करने का एक और कारण ये भी है कि कई केंद्रों में बफर लिमिट से ज्यादा धान खरीदी की जा चुकी है. इसके बाद धान की उठाव सही समय पर नहीं हो पा रहा है. किसानों के धान खुले आसमान के नीचे पड़े हैं. खासकर बारिश के मौसम में खुले में धान रखने का नुकसान किसानों को कई बार उठाना पड़ता है. ऐसे में खुले में रखे हुए धान किसानों के लिए मुसिबत का सबब बने हुए हैं.

रायगढ़: खरीदी केंद्र से लोड धान किसान के घर में हुआ अनलोड

नए किसानों को नहीं जारी किया जा रहा टोकन

वहीं खुले में धान सूखने से रिकवरी जैसी समस्या से समिति को जूझना पड़ रहा है. इन्हीं सब कारणों की वजह से समिति के प्रबंधक परेशान हैं और इसी कारण अब नए कृषकों को धान खरीदी के लिए टोकन जारी नहीं किया जा रहा है.

कोरिया: जिले के आदिमजाति सेवा सहकारी समिति जामपारा में समिति प्रबंधक ने 2 जनवरी 2021 से पूर्ण रूप से धान खरीदी बंद करने का फैसला लिया है. धान खरीदी केंद्रों में लगातार बारदाने की कमी को देखते हुए समिति प्रबंधकों ने कई बार उच्च अधिकारियों से इस समस्या को हल करने की मांग की थी, लेकिन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

धान खरीदी को बंद करने का एक और कारण ये भी है कि कई केंद्रों में बफर लिमिट से ज्यादा धान खरीदी की जा चुकी है. इसके बाद धान की उठाव सही समय पर नहीं हो पा रहा है. किसानों के धान खुले आसमान के नीचे पड़े हैं. खासकर बारिश के मौसम में खुले में धान रखने का नुकसान किसानों को कई बार उठाना पड़ता है. ऐसे में खुले में रखे हुए धान किसानों के लिए मुसिबत का सबब बने हुए हैं.

रायगढ़: खरीदी केंद्र से लोड धान किसान के घर में हुआ अनलोड

नए किसानों को नहीं जारी किया जा रहा टोकन

वहीं खुले में धान सूखने से रिकवरी जैसी समस्या से समिति को जूझना पड़ रहा है. इन्हीं सब कारणों की वजह से समिति के प्रबंधक परेशान हैं और इसी कारण अब नए कृषकों को धान खरीदी के लिए टोकन जारी नहीं किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.