कोरिया : आचार संहिता की घोषणा के बाद भी कोरिया जिले के कई सरकारी दफ्तरों से छत्तीसगढ़ शासन की फोटो वाले कैलेंडर अभी तक नहीं हटाए गए हैं. इन कैलेंडरों के लगे रहने से आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है.
नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता का सजगता से निर्वाहन करते हुए नगरपालिका ने सड़क, मकान, सरकारी और राजनीतिक पार्टी के बैनर हटाने का काम शुरू दिया है, लेकिन कोरिया जिले के कई सरकारी दफ्तरों में अब भी मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्रियों की फोटो वाले कैलेंडर देखने को मिल रही है. ये नजारे तकरीबन हर सरकारी दफ्तरों में देखने को मिल जाएंगे.
आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को इन तस्वीरों को हटाने के आदेश अचार संहिता लगने के साथ ही जारी कर दिए थे. बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान न देते हुए चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.
पढ़ें :वायरल वीडियो: नशे में लड़खड़ाकर कुर्सी से गिर पड़े गुरुजी, देखते रह गए छात्र
'अधिकारियों पर शासन का दवाब है'
मामले को लेकर ETV भारत ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहा लेकिन, संपर्क नहीं हो सका. जब ETV भारत ने बीजेपी पार्षद से इस बारे में बात कि तो उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा 'अधिकारियों पर शासन का दबाव है, इसलिए अभी तक कैलेंडर नहीं हटाए गए'.