कोरियाः जिले के मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस ने वृद्ध के हत्या मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने शुक्रवार को हुए हत्या मामले में खुलासा करते हुए बताया कि वृद्ध की हत्या घरेलू कलह के चलते की गई है. वारदात को अंजाम वृद्ध के घर के पास रहने वाले दो पड़ोसी नाबालिग लड़कों ने किया है. जिन्हें पुलिस टीम ने हिरासत में लेते हुए बाल सुधार गृह को सौंप दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों अपचारी और वृद्ध के बीच किसी न किसी बात को लेकर हमेशा विवाद होते रहता था. जिससे नाराज होकर इन लड़कों ने वृद्ध की हत्या कर दी है.
एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने किया हत्या का खुलासा
पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने वृद्ध की हत्या सूचना मनेन्द्रगढ़ पुलिस को दी थी. सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि बैकुंठपुर के रहने वाले वृद्ध मान सिंह की हत्या कर, आरोपियों ने शव को घर के अंदर ही जला दिया था. और घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए थे.
कोरबा ट्रिपल मर्डर की भाभी ने रची थी साजिश, नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधूलिका सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी गई. जांच में जुटे मनेंद्रगढ़ एसडीओपी कर्ण कुमार उइके और पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों का पता लगा लिया. एसडीओपी ने निरीक्षण के दौरान साक्ष्यों के आधार पर संदेही लड़कों से पूछताछ की. इस दौरान नाबालिग लड़कों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि पिछले कुछ दिनों से वृद्ध के साथ विवाद चल रहा था. लड़कों ने मान सिंह को लोहे के छड़ से पीटकर किया है. उसके बाद उसे खाट पर लेटाकर मिट्टी तेल डालकर जला दिए थे. आरोपियों के निशानदेही पर नहर के पास से ताला की चाभी और हत्या में प्रयुक्त लोहे का छड़ बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर उन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है.