कोरिया : जिले के रीपा केंद्रों की बदहाली की खबर ईटीवी भारत प्रसारित होने के बाद जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने संज्ञान लिया है. कोरिया और एमसीबी जिले को मिलाकर सभी दस रीपा केंद्रों में स्वरोजगार देने का प्लान सरकार ने तैयार किया है. लेकिन इनकी मॉनिटरिंग नहीं होने से केंद्र बदहाल होने लगे थे.
नोडल अफसरों को सौंपा गया जिम्मा : जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने इसके लिए निर्देश दिए हैं. सभी केंद्रों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के ब्लॉक समन्वयकों और अधिकारियों दायित्व सौंपा गया है. जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने बताया कि ''कोरिया एवं एमसीबी जिले के रीपा केद्रों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियमित तौर पर निरीक्षण करेंगे. अलग-अलग रीपा केंद्रों के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है.''
कहां किस अफसर को मिली जिम्मेदारी : जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन के मुताबिक ''बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत मझगवां रीपा केंद्र के लिए बिहान की ब्लाक समन्वयक बैकुण्ठपुर कल्पना देवांगन को नोडल बनाया गया है. इनके साथ कोमल तिवारी और दो पीआरपी को भी सहयोगी नियुक्त किया गया है. रीपा केंद्र आनी के लिए यंग प्रोफेशनल राजू साहू और अनिल विश्वकर्मा नोडल बने हैं. सोनहत जनपद पंचायत रीपा केंद्र कुशहा में मसतराम और घुघरा में प्रतिमा एक्का को जिम्मेदारी दी है.''
ये भी पढ़ें- रीपा केंद्रों का बुरा हाल कहीं मशीनरी गायब तो कहीं प्रोडक्शन नहीं
एमसीबी जिले में भी बनाएं गए नोडल अफसर : एमसीबी जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत खड़गंवा रीपा केंद्र चिरमिरी में राजकुमार लकड़ा, दुबछोला में अरूण कुमार को नोडल बनाया गया है. जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के रीपा केंद्र पिपरिया में रतनदास मानिकपुरी और यंग प्रोफेशनल दीक्षा गर्ग गतिविधियों का संचालन कराएंगे. जनपद पंचायत भरतपुर रीपा केंद्र बहरासी में ऋषि कुमार और जनकपुर में पवन सिंह चंदेल नोडल बनाए गए हैं.