कोरिया: विकासखंड जनकपुर के ग्राम पंचायत ठिसकोली की सीमा मध्य प्रदेश से लगती है. जो जनकपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर है. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद नहीं है. मध्य प्रदेश से आने वाले ग्रामीणों और मजदूरों की कोरोना जांच नहीं की जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई विशेष कदम उठाये हैं. कोरिया जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ये लापरवाही भारी पड़ सकती है.
कोरिया जिले में भी कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन ने जिले में 6 चेक पोस्ट बनाये हैं. जो मध्य प्रदेश को जोड़ते हैं. कोरिया जिले का सीमा ठिसकोली में आने-जाने वालों की थर्मल स्कैनिंग भी नहीं की जा रही है.
भिलाई में अस्पताल की खिड़की से कूदकर कोरोना संदिग्ध ने दी जान
कोरिया में भी लगातार बढ़ रहे केस
जिले में अब तक 7662 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 6153 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 235 एक्टिव मरीज है. कोरिया में अबतक 46 लोगों की जान कोरोना ने ली है. नाका इंचार्ज ने बताया कि रजिस्टर में राहगीरों का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है. हालांकि कोरोना जांच की सुविधा नहीं है.