एमसीबी : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक नया मामला सामने आया.जिसमें कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने की खबर आई.इस दौरान बीजेपी के पार्षद और पूर्व महापौर कांग्रेस का गमछा लगाए विधायक विनय जायसवाल के साथ नजर आए. ये खबर आग की तरह तेजी से फैली. लेकिन अब इस मामले में बीजेपी पार्षदों का नया बयान सामने आया है.बीजेपी पार्षदों की माने तो विधायक से मिलने जरुर गए थे.लेकिन कांग्रेस में शामिल होने की बात गलत है. विधायक ने स्वागत के लिए कांग्रेस का गमछा उनके गले में डाला और फोटो खिंचवाई.अब इस फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
विधायक से मुलाकात की बात सही : बीजेपी पार्षदों का कहना है कि 9 अप्रैल 2023 को पूर्व महापौर, पूर्व जिलामंत्री के साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता विधायक विनय जायसवाल के पास समस्याओं को लेकर गए थे. जहां विधायक ने उनका स्वागत कांग्रेस का गमछा पहनाकर किया. इस दौरान बीजेपी पार्षदों की समस्याएं भी सुनी गई.लेकिन अब सोशल मीडिया में उस दिन की तस्वीरों को डालकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि विधायक की मौजूदगी में कई बीजेपी दिग्गजों ने कांग्रेस का दामन थामा.
ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ विधायक के शराब वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया षड़यंत्र : बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक ''हम तो अपनी समस्या को लेकर गए थे. जहां विधायक ने हमारे कंधों में अंग वस्त्र डालकर फोटो खिंचाई.लेकिन हमने कांग्रेस पार्टी का दामन नहीं थामा है. यह सरासर हमारी पार्टी को बदनाम करने का एक षड्यंत्र रचा जा रहा है जो कि सरासर गलत है. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि धोखे से हमारे कंधे पर कांग्रेस पार्टी का गमछा रखकर तस्वीरें खींच ली गईं.अब कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की बात आ रही है. जबकि हम लोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं और टैक्सी स्टैंड में एक निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय विधायक से मुलाकात करने गए थे.''