ETV Bharat / state

कोरिया के एमसीबी में रेल सेवा विस्तार की कवायद, चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेलवे लाइन के लिए प्रक्रिया शुरू

New year gift to Manendragarh Chirmiri Bharatpur छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने से मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के लोगों के अंदर चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेलवे लाइन को लेकर एक उम्मीद जगी है. इसके लिए साय सरकार की ओर से कोशिश शुरू करने की बात कही जा रही है. Effort to expand rail service in MCB

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 6:50 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने से मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रेल सेवा के विस्तार की उम्मीद बढ़ गई है. यहां कई वर्षों से चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेलवे लाइन निर्माण का इंतजार हो रहा था. साय सरकार बनने के बाद अब इस प्रक्रिया में तेजी आई है. मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेलवे लाइन विस्तार के लिए राज्यांश की राशि का पत्र सौंपा है. इसके तहत 120 करोड़ 50 लाख रुपए जारी करने की बात राज्य की तरफ से कही जा रही है. जिसका पत्र सौंप दिया गया है.

चिरमिरी नागपुर रेलवे लाइन के लिए जल्द होगा भूमि अधिग्रहण: चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेलवे लाइन के लिए एमसीबी जिले में जल्द भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बाबत मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की है. प्रोजेक्ट को लेकर मांग पत्र सौंपा गया है. साल 2018 में रेलवे बोर्ड की तरफ से यह फैसला हुआ था कि इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य और केंद्र 50-50 फीसदी राशि का बोझ उठाएंगे. करीब 241 करोड़ की लागत इसमें आएगी. इसको लेकर एमओयू भी कर लिया गया है. राज्य सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया नहीं हुई है. जिसकी बात विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएम से की है.

चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेलवे लाइन से जुड़ा पत्र
चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेलवे लाइन से जुड़ा पत्र

"चुनाव में मैंने अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता के साथ कहा था की रेल लाइन का भूमिपूजन हमने किया था और उसका निर्माण भी हम ही पूरा कराएंगे": श्याम बिहारी जायसवाल, बीजेपी विधायक, मनेंद्रगढ़

"राज्य की तरफ से जल्द राशि हो जारी": मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएम से मांग की है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य के अंश को रिलीज किया जाए. ताकि चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेलवे लाइन का काम जल्द शुरू हो सके. चिरमिरी मनेंद्रगढ़ खड़गवां के लाखों लोगों को इस परियोजना के पूर होने से अंबिकापुर से चलने वाली सभी पैसेंजर एक्सप्रेस गाड़ियों का लाभ मिल सकेगा. इसके साथ ही नागपुर पैसेंजर हाल्ट स्टेशन को भी पूर्ण स्टेशन का दर्जा भी प्राप्त हो जायेगा. यहां यात्री सुविधाओं का विकास हो सकेगा. सीएम साय ने अपने ओएसडी पी दयानंद को बोलकर इस महत्वपूर्ण रेल लाइन में अभी तक के विकास रिपोर्ट की जानकारी दी है.

चिरमिरी में हर रोज पांच मिनट घंटानाद की मजबूरी
Renuka Singh Attacks Congress :रेणुका सिंह के बयान पर सियासी भूचाल, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यजनक
छत्तीसगढ़ में ट्रेन यात्रियों के आए अच्छे दिन, जानिए क्या मिली सौगात ?

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने से मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रेल सेवा के विस्तार की उम्मीद बढ़ गई है. यहां कई वर्षों से चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेलवे लाइन निर्माण का इंतजार हो रहा था. साय सरकार बनने के बाद अब इस प्रक्रिया में तेजी आई है. मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेलवे लाइन विस्तार के लिए राज्यांश की राशि का पत्र सौंपा है. इसके तहत 120 करोड़ 50 लाख रुपए जारी करने की बात राज्य की तरफ से कही जा रही है. जिसका पत्र सौंप दिया गया है.

चिरमिरी नागपुर रेलवे लाइन के लिए जल्द होगा भूमि अधिग्रहण: चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेलवे लाइन के लिए एमसीबी जिले में जल्द भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बाबत मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की है. प्रोजेक्ट को लेकर मांग पत्र सौंपा गया है. साल 2018 में रेलवे बोर्ड की तरफ से यह फैसला हुआ था कि इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य और केंद्र 50-50 फीसदी राशि का बोझ उठाएंगे. करीब 241 करोड़ की लागत इसमें आएगी. इसको लेकर एमओयू भी कर लिया गया है. राज्य सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया नहीं हुई है. जिसकी बात विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएम से की है.

चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेलवे लाइन से जुड़ा पत्र
चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेलवे लाइन से जुड़ा पत्र

"चुनाव में मैंने अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता के साथ कहा था की रेल लाइन का भूमिपूजन हमने किया था और उसका निर्माण भी हम ही पूरा कराएंगे": श्याम बिहारी जायसवाल, बीजेपी विधायक, मनेंद्रगढ़

"राज्य की तरफ से जल्द राशि हो जारी": मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएम से मांग की है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य के अंश को रिलीज किया जाए. ताकि चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेलवे लाइन का काम जल्द शुरू हो सके. चिरमिरी मनेंद्रगढ़ खड़गवां के लाखों लोगों को इस परियोजना के पूर होने से अंबिकापुर से चलने वाली सभी पैसेंजर एक्सप्रेस गाड़ियों का लाभ मिल सकेगा. इसके साथ ही नागपुर पैसेंजर हाल्ट स्टेशन को भी पूर्ण स्टेशन का दर्जा भी प्राप्त हो जायेगा. यहां यात्री सुविधाओं का विकास हो सकेगा. सीएम साय ने अपने ओएसडी पी दयानंद को बोलकर इस महत्वपूर्ण रेल लाइन में अभी तक के विकास रिपोर्ट की जानकारी दी है.

चिरमिरी में हर रोज पांच मिनट घंटानाद की मजबूरी
Renuka Singh Attacks Congress :रेणुका सिंह के बयान पर सियासी भूचाल, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यजनक
छत्तीसगढ़ में ट्रेन यात्रियों के आए अच्छे दिन, जानिए क्या मिली सौगात ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.